#JaunpurNews : एक क्लिक में पढ़ें जौनपुर की प्रशासनिक खबरें | #NayaSaveraNetwork

  • जिलाधिकारी ने उद्यमियों संग की बैठक

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिलाधिकारी रविंद्र मांदड की अध्यक्षता एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा की उपस्थिति में उद्योग बंधुओं की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई जहां उद्यमियों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से सभी औद्योगिक अवस्थानों एवं सीडा सतहरिया में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस पेट्रोलिंग कराने का अनुरोध किया जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उक्त विषय पर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु आश्वासन दिया।
इस दौरान अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत ने समिति को अवगत कराया कि नाला निर्माण का कार्य पूर्ण हो गया है जिस पर मेसर्स रामापालीमर्श के प्रतिनिधि ने अवगत कराया कि अभी कार्य अपूर्ण है। इस पर जिलाधिकारी ने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत एवं मेसर्स रामापालीमर्श को मौके पर जाकर निरीक्षण कर आख्या जीएमडीआईसी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।


अधिशासी अभियंता विद्युत माध्यमिक कार्य खंड वाराणसी ने बताया कि उकनी पावर हाउस सब स्टेशन से 33/11 के0वी0 विद्युत उपकेंद्र सीडा सतहरिया का कार्य पूर्ण हो गया है जिस पर सीडा उद्यमियों ने बताया कि कार्य अपूर्ण है। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता विद्युत माध्यमिक कार्य खंड वाराणसी को सीडा उद्यमियों के साथ उक्त कार्य को निरीक्षण करके आख्या देने के निर्देश दिया। साथ ही मुख्य विकास अधिकारी एवं सहायक मुख्य अभियंता विद्युत विभाग जौनपुर की कमेटी बनाकर जांच कराने के निर्देश दिये।
सीडा उद्यमियों ने सीडा में एचडीएफसी बैंक का एटीएम लगवाने हेतु विद्युत की व्यवस्था करने का अनुरोध किया जिस पर अध्यक्ष ने अधिशासी अभियंता विद्युत मछलीशहर को शाखा प्रबन्धक से समन्वय कर विद्युत आपूर्ति हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयबर चौहान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 लक्ष्मी सिंह, नगर मजिस्ट्रेट इन्द्रनन्दन सिंह, उपायुक्त उद्योग संदीप कुमार, सहायक श्रमायुक्त देवव्रत यादव, उपायुक्त जीएसटी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, अधिशासी अभियंता विद्युत मछलीशहर सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

उपचुनाव को लेकर एडीएम ने मातहतों संग की बैठक
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र माँदड़ के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व गणेश प्रसाद सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन जुलाई-अगस्त 2024 की तैयारी के संबंध में समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त निर्वाचन/सहायक निर्वाचन अधिकारी, समस्त प्रभारी अधिकारी एवं समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत के साथ बैठक हुई।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी ने बताया कि 6 अगस्त को प्रातः 7 बजे से सायं 5 तक, मतदान एवं 8 अगस्त को प्रातः 8 बजे से कार्य की समाप्ति तक मतगणना संपन्न कराई जाएगी। जनपद में कुल 3 प्रधान पद, 1 सदस्य क्षेत्र पंचायत एवं 7 ग्राम पंचायत सदस्य के पदों पर वास्तविक रूप से निर्वाचन कराया जाना है। कुल 4 विकास खडों में 14 मतदान स्थलों पर निर्वाचन कराए जाने हेतु कुल 72 कार्मिकों की आवश्यकता होगी। प्रत्येक विकास खंड के लिए 1 मतगणना पार्टी की ड्यूटी लगाई गई जाएगी। इसके लिए 16 मतदान कार्मिकों की आवश्यकता होगी। मतदान/मतगणना का प्रशिक्षण 1 अगस्त को प्रेक्षागृह में पूर्वान्ह् 11 से अपरान्ह 2 बजे तक कराया जाना प्रस्तावित है जिसके लिए परियोजना निदेशक को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देश दिए गए। मतदान पार्टियों को मतदान स्थल तक ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था करने हेतु नगर मजिस्ट्रेट एवं सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) के करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा की जाएगी। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान से 2 दिन पूर्व अपने संबंधित बूथों का भ्रमण का रिपोर्ट संबंधित उपजिलाधिकारी को प्रेषित करेंगे। मतदान स्थल का निर्माण खंड विकास अधिकारी के स्तर से कराए जाने हेतु आयोग के द्वारा निर्देश दिया गया है। स्ट्रांग रूम विकास खंड मुख्यालय पर बनाया जाएगा जिसके लिए समस्त खंड विकास अधिकारी मतदान से एक दिन पूर्व अनिवार्य रूप से स्ट्रांग रूप का निर्माण कर लेंगे। मतदान एवं मतगणना में वीडियोग्राफी की व्यवस्था खंड विकास अधिकारी के स्तर पर कराए जाने के निर्देश दिए। मतदान स्ट्रांग रूम एवं मतगणना सुरक्षा व्यवस्था हेतु आवश्यक पुलिस बल की तैनाती पुलिस अधीक्षक महोदय के स्तर पर कराई जानी है।

मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण 1 को
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) ने बताया कि पंचायत उपनिर्वाचन माह जुलाई-अगस्त में नियुक्त मतदान/मतगणना कार्मिकों को 1 अगस्त को पूर्वान्ह् 11 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक प्रेक्षागृह कलेक्ट्रेट में प्रशिक्षण दिया जाना प्रस्तावित है।

पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य करेंगे निरीक्षण
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। प्रभारी अधिकारी प्रोटोकाल ने बताया कि सदस्य पूर्वांचल विकास बोर्ड उ0प्र0 सरकार बौद्ध अरविन्द सिंह पटेल 27 जुलाई को पूर्वान्ह् 9 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बदलापुर का निरीक्षण करेंगे। 10 बजे ब्लाक/नगर पंचायत बदलापुर के विकास कार्यों का निरीक्षण, 12 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मछलीशहर का निरीक्षण, अपरान्ह 1 बजे ब्लाक/नगर पंचायत मछलीशहर के विकास कार्यों का निरीक्षण, 3 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुजानगंज का निरीक्षण करेंगे।

उपचुनाव के मतदान के लिये विकल्प खुले: एडीएम
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरी निकाय) ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग उ०प्र० लखनऊ द्वारा उपलब्ध करायी गयी ई-बुक के अध्याय 6 मतदान के बिन्दु संख्या 6.37 में मतदान हेतु मतदाताओं के पहचान के सम्बन्ध में विकल्प का उल्लेख किया गया है। उक्त के क्रम में पंचायत उप निर्वाचन माह जुलाई-अगस्त में निर्वाचकों के प्रतिरूपण को रोकने और उनकी पहचान सुनिश्चित करने के लिए मतदान करने हेतु मतदान स्थल पर निम्नलिखित पहचान पत्रों में से कोई एक पहचान पत्र उनके पास अनिवार्य होगा।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेन्स, आयकर पहचान पत्र, राज्य/केन्द्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, स्थानीय निकायों अथवा पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा उनके कर्मचारियों को जारी किये जाने वाले फोटोयुक्त पहचान पत्र, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों/पोस्ट आफिस द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, फोटोयुक्त सम्पत्ति सम्बन्धी मूल अभिलेख यथा-पट्टा विलेख, रजिस्ट्रीकृत डीड आदि, अद्यतन फोटोयुक्त किसान बही, फोटोयुक्त पेंशन अभिलेख यथा- भूतपूर्व सैनिक पेंशन बुक, पेंशन भुगतान आदेश, वृद्धावस्था पेंशन आदि, फोटोयुक्त स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी पहचान पत्र, फोटोयुक्त शस्त्र लाइसेन्स, फोटोयुक्त शारीरिक रूप से अशक्त होने का प्रमाण पत्र, महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना के अन्तर्गत निर्गत फोटोयुक्त जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, सांसदों, विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गये सरकारी पहचान पत्र, राशन कार्ड उनके पास होना चाहिए।
उपर्युक्त कोई दस्तावेज जो परिवार के मुखिया के पास ही उपलब्ध होते है, वे उक्त परिवार के दूसरे सदस्य की पहचान के लिए भी वैध माने जायेंगे। बशर्ते कि सभी सदस्य एक साथ आते हैं और उन सदस्यों की पहचान परिवार के मुखिया द्वारा की जाती है। उपर्युक्तानुसार मतदाता की पहचान सुनिश्चित की जायेगी।

नागरिक पुलिस परीक्षा को लेकर बनी रणनीति
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी रविन्द्र मांदड़ ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती के अंतर्गत प्रस्तावित आरक्षी नागरिक पुलिस की परीक्षा को जनपद के 34 परीक्षा केन्द्रों पर पारदर्शी, सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। इस मौके पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जारी शासनादेश के मानकों के अनुरूप सभी प्रकार की तैयारी पूर्ण कर ली जाय। उन्होंने प्रधानाचार्यों व स्कूल प्रबंधकों को निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा केंद्रों के भवन की बाउंड्रीवाल, प्रकाश व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा, परीक्षार्थियों के बैठने तथा शौचालय, पीने के लिए शुद्ध पेयजल आदि की व्यवस्था दुरुस्त कर ली जाय। केंद्र व्यवस्था की व्यक्तिगत जिम्मेदारी है कि कही भी शिकायत आयी तो जिम्मेदारी तय की जाएगी। शासन के मंशानुरूप परीक्षा सकुशल व निष्पक्ष रुप से सम्पन्न कराई जाएगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ0 अजयपाल शर्मा, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) राम अक्षयवर चौहान, अपर पुलिस अधीक्षक शहर डॉ0 बृजेश कुमार, देहात शैलेंद्र सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित तमाम अधिकारी उपस्थित रहे।


#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर जौनपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रणजीत सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : राष्ट्रीय लोकदल के नेता मिर्जा जावेद सुल्तान की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : समाज विकास क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

*#8th_Anniversary_of_NayaSabera  :  गांधी स्मारक पीजी कॉलेज समोधपुर जौनपुर के इतिहास विभाग के प्रो. डॉ. राकेश कुमार यादव की तरफ से नया सबेरा परिवार को  आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork*
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera : Age Institute Jaiswal Bhavan Jogiyapur Jaunpur की तरफ से नया सबेरा परिवार को 8वीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जौनपुर के जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह टोनी की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जौनपुर के जिलाध्यक्ष अमित सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) के प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : जिले के वरिष्ठ डॉक्टर हरिनाथ यादव की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष अर्चना सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ डोभी के अध्यक्ष आलोक सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : जौनपुर की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : पूर्वांचल के वरिष्ठ आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. सुभाष सिंह की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : पूर्वांचल हॉस्पिटल की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : माउंट लिट्रा जी स्कूल के डायरेक्टर अरविंद सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad



#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ जौनपुर के पूर्व अध्यक्ष विजय सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : जौनपुर की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : प्रज्ञा फीलिंग स्टेशन और प्रज्ञा एसोसिएट्स के प्रो. अजय कुमार सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : प्रशस्य जेम्स के डायरेक्टर संदीप पाण्डेय की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : पत्रकार आरिफ अंसारी की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : कंपोजिट विद्यालय पंचहटिया धर्मापुर की प्रधानाध्यापक अर्चना रानी की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष राज यादव की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : मां मूर्ति ग्रुप ऑफ प्लांटेशंस के संस्थापक अध्यक्ष शैलेंद्र निषाद की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : शाहगंज सोंधी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत अधिकारी नरेंद्र कुमार की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : एलआईसी के अभिकर्ता विनोद यादव की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : अपना दल एस के व्यापार मंडल के मंडल अध्यक्ष अनुज विक्रम सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : सखी वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट जौनपुर के जिलाध्यक्ष तेरस यादव की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : मिर्च मसाला रेस्टोरेंट रोडवेज तिराहा जौनपुर के डायरेक्टर डॉ. अजय सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad



#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष मैनेजमेंट गुरु अनिल यादव की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


*KALYAN JEWELLERS | FLAT 25% OFF ON MAKING CHARGES ON ALL PRODUCTS | KALYAN SPECIAL GOLD RATE | JAUNPUR-Umarpur, Polytechnic Chauraha, Sadar, Beside Sankar Eye Hospital. Ph: 7522801233 | OPEN ON ALL DAYS | FOR MORE DETAILS CONTACT US ON TOLL FREE NUMBER: 1800 425 7333 | WWW.KALYANJEWELLERS.NET | FOLLOW US ON BUY ONLINE @ WWW.CANDERE.COM | FOR FRANCHISE ENQUIRIES WRITE TO FRANCHISEE. ENQUIRY@KALYANJEWELLERS.NET | T&C Apply. Limited peri period offer.  | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*D.B.S. Inter College (10+2) Affiliated | Kadipur, Ramdayalganj, Jaunpur  - Admission Open - Session: 2024-25 - Nursery to IX & XI - Streams Available: Maths, Bio, Commerce & Humanities | Contact-9956972861, 9956973761 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*GRAND OPENING OF RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Contact us - 7310100951, 7310100952, 7310100953 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*ADMISSION OPEN: Anju Gill Academy | Katghara, Sadar, Jaunpur | 7705012959, 7705012955 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*ADMISSION OPEN : KAMLA NEHRU ENGLISH SCHOOL | PLAY GROUP TO CLASS 8TH Karmahi ( Near Sevainala Bazar) Jaunpur | कमला नेहरू इंटर कॉलेज | प्रथम शाखा अकबरपुर-आदम (निकट शीतला चौकियां धाम) जौनपुर | द्वितीय शाखा कादीपुर-कोहड़ा (निकट जमीन पकड़ी) जौनपुर | तृतीय शाखा- करमहीं (निकट सेवईनाला बाजार) जौनपुर | Call us : 77558 17891, 9453725649, 9140723673, 9415896695 | #NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन


*प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2024-25 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज (AICTE, UPBTE & PCI Approved) | Mob:- 8948273993, 9415234998 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2024-25 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उप्र | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*ADMISSION OPEN | S S PUBLIC SCHOOL | A Co-Educational School, Affiliated to CBSE New Delhi for Senior Secondary Education (10+2) | Affiliation No.: 2132085 | You Give Us Raw We Will transform them as..! AN EXPERT | 7380691111, 9453567111 | SIDDIQPUR, JAUNPUR-222003 | Follow us on: https://www.facebook.com/sspublicjnp@sspinp | https://instagram.com/sspublicschool_jnp | Website: www.sspublicschoolinp.com | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*ASGI JAUNPUR | ADI SHANKARACHARYA GURUKUL INSTITUTE | Academy for IIT- JEE & NEET | ADMISSION OPEN - Std. 9th & 10th | Std. 11th & 12th (Science) CBSE Board | Special Focus on IIT-JEE & NEET FACULTIES FROM KOTA | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
Ad


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad




नया सबेरा का चैनल JOIN करें