BREAKING

#JaunpurNews : दूसरे दिन भी शिक्षकों ने दिखाई एकजुटता | #NayaSaveraNetwork

  • काली पट्टी बांधकर जारी रखा विरोध

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। बेसिक शिक्षा परिषद विभाग द्वारा 8 जुलाई से शिक्षकों के डिजिटल उपस्थिति का आदेश था, लेकिन जनपद में यह आदेश पूर्णतः हवा-हवाई साबित हो रहा है, जहां पहले दिन विभाग द्वारा मात्र 3 प्रतिशत शिक्षकों की उपस्थिति का दावा किया गया तो वहीं दूसरे दिन यह संख्या उससे भी कम बताई जा रही है। सनद रहे कि यहां उत्तर प्रदेश की प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अमित सिंह के नेतृत्व में जनपद के समस्त परिषद शिक्षकों ने डिजिटल उपस्थिति के प्रथम दिन से ही बहिष्कार की घोषणा की है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा तानाशाही फरमान के तहत 8 जुलाई 2024 से डिजिटल उपस्थिति (डिजिटल अटेंडेंस) आदेश का उत्तर प्रदेश की प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर प्रांतीय नेतृत्व के आंदोलन के आह्वान के क्रम में पूरी मजबूती के साथ डिजिटल उपस्थिति का पूर्ण बहिष्कार कर रहा है।

#JaunpurNews : दूसरे दिन भी शिक्षकों ने दिखाई एकजुटता | #NayaSaveraNetwork



आंदोलन के क्रम में समस्त ब्लाक अध्यक्ष, मंत्री के नेतृत्व में सभी ब्लाकों के शिक्षकों ने अभूतपूर्व एकजुटता दिखाते हुए 8 जुलाई 2024 से अपने-अपने विद्यालय में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करते हुए पठन-पाठन का कार्य कर रहे हैं एवं अपनी उपस्थिति पंजिका पर ही अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। साथ ही अध्यक्ष ने संदेह जताया कि विभाग द्वारा पहले दिन की जो 3 प्रतिशत शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति दिखाई जा रही है। वह विभागीय छेड़छाड़ से भी संभव हो सकता है, क्योंकि हमारे शिक्षक इस तुगलकी फरमान के विरुद्ध पूर्णरूपेण एकजुट हैं। आंदोलन के इस क्रम में हम काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जारी रखते हुए आगामी 11 जुलाई को इस आदेश के विरोध में शिक्षकों की भारी संख्या में कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया जाएगा।










*ASGI JAUNPUR | ADI SHANKARACHARYA GURUKUL INSTITUTE | Academy for IIT- JEE & NEET | ADMISSION OPEN - Std. 9th & 10th | Std. 11th & 12th (Science) CBSE Board | Special Focus on IIT-JEE & NEET FACULTIES FROM KOTA | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | विवे​क सेठ मोनू | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
Advt.





नया सबेरा का चैनल JOIN करें