#JaunpurNews : कारगिल विजय दिवस पर होगा रजत जयंती समारोह | #NayaSaveraNetwork

  • जिला सैनिक बोर्ड के प्रांगण में भूतपूर्व सैनिक करेंगे भव्य आयोजन

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। अखिल भारतीय भूतपूर्व सैनिक संगठन की जनपद इकाई द्वारा कारगिल विजय दिवस की रजत जयंती मनायी जायेगी। इसी उद्देश्य से 26 जुलाई दिन शुक्रवार को भव्य समारोह का आयोजन सुनिश्चित किया गया है। यह आयोजन सिविल लाइन रोड पर स्थित जिला सैनिक बोर्ड के प्रांगण में उक्त तिथि को प्रात: 9 बजे से 12 बजे तक चलेगा। इस आशय की जानकारी जिलाध्यक्ष डा. राजेश कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। वहीं संरक्षक, मीडिया प्रभारी कैप्टन अजीत पाण्डेय ने समस्त वर्तमान एवं पूर्व सैनिकों सहित उनके परिवारों के अलावा जनपद के गणमान्य नागरिकों से उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है। वहीं कार्यवाहक अध्यक्ष केके सिंह ने बताया कि भारतीय नागरिकों में देशभक्ति और एकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कारगिल विजय दिवस पर रजत जयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा है।

 
  • 6 गांवों के वार्ड सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचिन होना तय
नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन, जौनपुर। विकास खंड के छह गांवों में रिक्त चल रही वार्ड सदस्यों की छह सीटों पर नामांकन के अंतिम दिवस पर प्रत्येक सीटों पर एक-एक पर्चा भरा गया। जिससे स्पष्ट है कि सभी प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो जायेंगे। आरो डॉ. चंद्रभान भारशिव ने बताया कि विकास खंड के उपाध्यायपुर, उदयीपुरदीपी, छताईंकला, लोनिया पट्टी, टिकरी खुर्द और अंगुली गांव में एक-एक वार्ड सदस्यों का पद रिक्त चल रहा था। जिस पर सोमवार को एक-एक नामांकन पत्र दाखिल किया गया।

 
  • मानव जीवन में वृक्ष अमृत के समान: विद्यासागर सोनकर
  • एमएलसी ने सरस्वती विद्या मन्दिर महंगूपुर में किया पौधरोपण
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। मानव जीवन में वृक्ष अमृत के समान हैं। पीपल, बरगद, नीम, बेल आदि ऐसे पौधे हैं जो सबसे ज्यादा आक्सीजन देते हैं। साथ ही प्रदूषण से भी बचाव करते हैं। वहीं कुछ ऐसे भी पौधे होते हैं जो हरियाली को बढ़ावा देने के साथ लोगों के लिये आकर्षण का केंद्र भी बनते हैं। साथ ही लोगों को गर्मी में छाया प्रदान करते हैं। यह बातें पूर्व सांसद एवं वर्तमान में विधान परिषद सदस्य विद्यासागर सोनकर ने बतौर मुख्य अतिथि कही। वह सरस्वती विद्या मन्दिर मंहगूपुर (निकट चौकियां धाम) के प्रांगण में मंगलवार को आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने उपस्थित लोगों से ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने का आह्वान किया। इसके पहले वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, जिसके बाद मुख्य अतिथि श्री सोनकर ने जहां विद्यालय के नौनिहालों से पौधा लगवाया। वहीं भारतीय शिक्षण समिति पूर्वी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष कंचन सिंह, विद्यालय के प्रबंधक संजय श्रीवास्तव एडवोकेट ने भी पौधरोपण किया। इसी क्रम में मुख्य अतिथि श्री सोनकर ने जहां पौधरोपण के महत्व, उपयोगिता एवं भाव बताया। वहीं कंचन सिंह ने विद्या भारती का संक्षिप्त परिचय देते हुये उद्देश्य के बारे में भी बताया। इसी क्रम में विद्यालय के प्रबंधक श्री श्रीवास्तव ने परिवर्तित वायुमण्डल में वृक्ष की उपयोगिता व महत्व को बताया। संचालन प्रधानाचार्य दिलीप पाठक ने किया। इस अवसर पर समाजसेवी सुरेश सोनकर, अभिषेक प्रताप विश्वकर्मा, शाश्वत नंद, सामर्थ नंद, महिमा, साक्षी, प्रेम कुमारी, अरविंद, मोनिका, मनोज, रिशु, सत्यम, उपेन्द्र सिंह, विनय यादव सहित विद्यालय परिवार के आचार्य, गणमान्य नागरिक, अभिभावक आदि उपस्थित रहे। अंत में विद्यालय के प्रबंधक संजय श्रीवास्तव एडवोकेट ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

*ASGI JAUNPUR | ADI SHANKARACHARYA GURUKUL INSTITUTE | Academy for IIT- JEE & NEET | ADMISSION OPEN - Std. 9th & 10th | Std. 11th & 12th (Science) CBSE Board | Special Focus on IIT-JEE & NEET FACULTIES FROM KOTA | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
Ad


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad




नया सबेरा का चैनल JOIN करें