#JaunpurNews : दवाओं की ऑनलाइन बिक्री बंद करें | #NayaSaveraNetwork

  • दवा प्रतिनिधियों ने मनाया अखिल भारतीय मांग दिवस
  • डीएम के माध्यम से पीएम को भेजा गया मांगों का पत्रक

नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। यू.पी.एम.एस.आर.ए जौनपुर इकाई के सदस्यों ने अखिल भारतीय मांग दिवस पर अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन प्रधानमंत्री को ईमेल द्वारा भेजते हुये जिलाधिकारी को भी प्रेषित किया। दवा प्रतिनिधियों ने कहा कि 4 श्रम संहिताओं को निरस्त करें और बिक्री संवर्धन कर्मचारी अधिनियम, 1976 सहित मौजूद श्रम कानून को जारी रखें। सेल्स प्रमोशन कर्मचारियों की निश्चित अवधि रोजगार पर नियुक्त की अनुमति न दें। सुनिश्चित करें कि नियोक्ताओं द्वारा सहस्त्र प्रमोशन कर्मचारियों की कोई छटनी, स्थानांतरण आदि न किया जाय। सभी श्रेष्ठ प्रमोशन कर्मचारियों को समय पर वेतन का पूरा भुगतान सुनिश्चित करें।

#JaunpurNews : दवाओं की ऑनलाइन बिक्री बंद करें | #NayaSaveraNetwork


  • 'दवाओं की ऑनलाइन बिक्री बंद करें'
उत्तर प्रदेश में कार्यरत सेल्स प्रमोशन कर्मचारियों के लिये 8 घंटे कार्य दिवस की अनुसूची घोषित करें तथा कार्य के घंटे निश्चित करें। 1 मई 'मजदूर दिवस' को अवकाश घोषित करें। दवाओं की ऑनलाइन बिक्री बंद करें। यह प्रथा ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट के विपरीत है और इसके दुरुपयोग की आशंका है। ऑनलाइन फार्मेसी के माध्यम से तर्कहीन और गैर-आवश्यक दवाओं के प्रचार की संभावना सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए खतरा है। दवाओं की कीमतें कम करें और जीवन रक्षक दवाओं और चिकित्सा उपकरणों पर शून्य जीएसटी सुनिश्चित करें। स्वास्थ्य सेवा के लिए बजट आवंटन बढ़ाया जाय। ज्ञापन देते समय राज्य ईकाई सचिव नीरज श्रीवास्तव, राजेश रावत, अजय चौरसिया, मनोज सिंह, अमित रंजन श्रीवास्तव, अच्युत दुबे, सुनिल चौधरी, अनिल मिश्रा, अरूण यादव सहित तमाम तमाम दवा प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

*D.B.S. Inter College (10+2) Affiliated | Kadipur, Ramdayalganj, Jaunpur  - Admission Open - Session: 2024-25 - Nursery to IX & XI - Streams Available: Maths, Bio, Commerce & Humanities | Contact-9956972861, 9956973761 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*NEHRU BALODYAN SR. SECONDARY SCHOOL | KANHAIPUR, VAN VIHAR ROAD, JAUNPUR | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें