#JaunpurNews : भगवान जगन्नाथ जी के कढ़ी-पात भण्डारे में उमड़ी भारी भीड़ | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। रविवार को प्रातः भगवान श्री जगन्नाथ, देवी सुभद्रा एवं बलभद्र जी का षोडश उपचार हुआ जहां पूजन मुख्य यजमान हरदेव सिंह, नीलम सिंह, तुषित गुप्ता, दीनदयाल गुप्ता ने आचार्य डा. रजनीकांत द्विवेदी के निर्देशन में सम्पन्न किया। भगवान को कढ़ी-भात, माल पुआ, मौसमी सब्ज़ी, शाही खीर का भोग लगाया गया। भक्तों ने भगवान विग्रह की आरती उतारी जिसके बाद विशाल कढ़ी-भात भण्डारे का आयोजन हुआ। इस दौरान रथयात्रा समिति के अध्यक्ष शशांक सिंह रानू, महामंत्री शिवशंकर साहू, संयोजक राजेश गुप्ता, नीरज श्रीवास्तव, महेश जायसवाल, दयाशंकर निगम, आशीष यादव, मनोज मिश्रा, राजन, शैलेंद्र मिश्रा, स्वयं यादव, संतोष साहू, जगदीश सेठ, संजय गुप्ता सीए, आशुतोष मिश्र, गणेश अस्थाना आदि ने भक्तों को कढ़ी भात भंडारे का प्रसाद ग्रहण कराया। इस अवसर पर श्याम मोहन अग्रवाल, डा. एमएम वर्मा, डॉ वीएस उपाध्याय, पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रसाद सिंह, ज़िला व्यापार मंडल अध्यक्ष विवेक सिंह, जयकृष्ण साहू, विष्णु सहाय, विपिन अग्रवाल, डा. विकास रस्तोगी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।