#JaunpurNews : बदलापुर में बढ़ते चैन स्नेचिंग के मामलों ने बढ़ाई राहगीरों की चिंता | #NayaSaveraNetwork

#JaunpurNews : बदलापुर में बढ़ते चैन स्नेचिंग के मामलों ने बढ़ाई राहगीरों की चिंता | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के बदलापुर-सराय त्रिलोकी रोड पर ऊदपुरघाटमपुर गांव के पास पुलिया पर सफेद रंग के  अपाची सवार दो बदमाश बाइक पर पीछे सवार महिला के गले से सोनें की चेन छीन कर भाग गये। महिला का पति अपनी बाइक से बदमाशों का पीछा किया किन्तु बदमाश नहर से होते हुए कड़ेरेपुर की तरफ भाग निकले। घटना शनिवार पूर्वान्ह की है। 

ग्राम बरहूपुर थाना कोतवाली पट्टी प्रतापगढ़ निवासी विनय सिंह अपनी पत्नी रीतू सिंह को बाइक पर बैठाकर अपनी ससुराल स्थित नारायनपुर थाना बदलापुर जा रहे थे। विनय सिंह जैसे ही ऊदपुर घाटमपुर गांव के पास पहुंचे कि पीछे से सफेद रंग की अपाची बाइक पर सवार दो बदमाश महिला के गले से एक लाख रुपये से अधिक की कीमत की सोने की चेन छीन कर भाग गये। 

घटना से घबड़ाए विनय सिंह ने बदलापुर पुलिस के सीयूजी मोबाइल पर सूचना देना चाहा किन्तु पुलिस का मोबाइल नाट रिचेबुल बताता रहा। थक हार कर उन्होंने अपने एक रिश्तेदार निवासी ग्राम सरायत्रिलोकी दिवाकर सिंह को सूचना दिया । दिवाकर सिंह ने भी पुलिस की सीयूजी मोबाइल पर फोन लगा कर घटना की जानकारी देना चाहा लेकिन सीयूजी मोबाइल घंटी जाने के बाद भी नहीं उठा।

 इसके बाद दिवाकर सिंह ने एस पी डा0 अजयपाल सिंह को घटना की जानकारी उनके सीयूजी मोबाइल पर दिया। पुलिस अधीक्षक शर्मा ने थानाध्यक्ष को तत्काल कार्यवाही करने का निर्देश दिया। गौरतलब है कि अभी 28 जून को सिंगरामऊ निवासी  पीयूष बरनवाल अपनी पत्नी ज्योति बरनवाल को बाइक पर बैठाकर उपचार कराने जा रहे थे। वह जैसे ही फोरलेन पर मिरशादपुर गांव के पास पहुंचे कि सफेद रंग की अपाची सवार दो बदमाश पीछे से ज्योति बरनवाल के गले से सोनें की चेन छीन कर भाग गये।

*NEHRU BALODYAN SR. SECONDARY SCHOOL | KANHAIPUR, VAN VIHAR ROAD, JAUNPUR | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*ADMISSION OPEN: Anju Gill Academy | Katghara, Sadar, Jaunpur | 7705012959, 7705012955 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें