#JharkhandNews : पटरी से उतरी हावड़ा- CSMT एक्सप्रेस, दो लोगों की मौत, 20 लोग घायल | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

रांची। झारखंड के चक्रधरपुर में मंगलवार (30 जुलाई) को बड़ी रेल दुर्घटना हुई है। यहा पर ट्रेन नंबर 12810 हावड़ा- CSMT एक्सप्रेस के कम से कम 18 डिब्बे पटरी से उतर गए। अधिकारियों ने इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत होने की पुष्टी की है। जबकि 20 लोग घायल हुए है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा राजखरस्वान वेस्ट आउटर और बाराबंबू स्टेशन के बीच में हुई है। अधिकारियों ने बताया कि रेल दुर्घटना तड़के 3.45 बजे हुई है। सुचना मिलते ही मेडिकल टीमों को राहत कार्य के लिए भेजा गया है। मौके पर स्टाफ और एडीआरएम सीकेपी के साथ एआरएमई मौजूद है। सभी घायलों को भारतीय रेल्वे की मेडिकल टीम द्वारा प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है।


दुर्घटनास्थल पर मौजूद पश्चिम सिंहभूम जिले के उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने बताया, “बड़ाबम्बू के पास हावड़ा-मुंबई मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। बचाव अभियान जारी है। एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) की एक टीम मौके पर पहुंच रही है।” दुर्घटनास्थल पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिलों की सीमा के पास है।

एसईआर प्रवक्ता ने बताया, “तड़के 3.45 बजे 22 डिब्बों वाली मुंबई-हावड़ा मेल के कम से कम 18 डिब्बे एसईआर के चक्रधरपुर डिवीजन के अंतर्गत बड़ाबम्बू रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गए। इन डिब्बों में 16 यात्री डिब्बे, एक पावर कार और एक पैंट्री कार शामिल है।”

एसईआर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “दुर्घटना में घायल यात्रियों को बड़ाबम्बू में चिकित्सा सहायता प्रदान करने के बाद बेहतर इलाज के लिए चक्रधरपुर ले जाया जा रहा है।” अधिकारी के मुताबिक, बचाव अभियान जारी है। उन्होंने कहा कि यह ट्रेन सोमवार रात हावड़ा से रवाना हुई थी और मंगलवार तड़के बड़ाबम्बू रेलवे स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई।


#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : राष्ट्रीय लोकदल के नेता मिर्जा जावेद सुल्तान की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : समाज विकास क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

*#8th_Anniversary_of_NayaSabera  :  गांधी स्मारक पीजी कॉलेज समोधपुर जौनपुर के इतिहास विभाग के प्रो. डॉ. राकेश कुमार यादव की तरफ से नया सबेरा परिवार को  आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें