भोजपुरी फिल्म 'मेंहदी तेरे नाम की' की शूटिंग 3 फरवरी से 20 मार्च 2022 तक लगभग एक महीने से अधिक शूटिंग कर के संपन्न की गई। इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के जिला सुल्तानपुर के बेलवाईं बजार सहित वंशायननिवास, भिउरा मोड़, पूर्वाचल एक्सप्रेस, खंडौरा में नकटवा मुरादाबाद ग्रामसभा दो स्थान पर माझुवी नदी तट मंदिर के आस पास के खूबसूरत लोकेशंस पर शूटिंग किया गया है। इस फिल्म का निर्माण वर्ल्ड वाइड फिल्म प्रोडक्शंस के बैनर तले किया जा रहा है। इस फिल्म के निर्माता प्रतीक प्रदीप सिंह हैं तथा निर्देशक मंजुल ठाकुर हैं। म्यूजिक डायरेक्टर मधुकर आनन्द हैं। डीओपी सरफराज खान, डांस मास्टर राजू शबाना हैं। जिस तरह इस फिल्म का नाम 'मेंहदी तेरे नाम की' है इससे लग रहा है कि पारिवारिक पृष्ठ भूमि पर आधारित होगी। इस फिल्म की निर्माण भव्य स्तर पर किया है जो भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए बेहतर खास होने वाली है।
0 टिप्पणियाँ