#Entertainment : भोजपुरी फिल्म 'मेंहदी तेरे नाम की' की शूटिंग पूरी | #NayaSaveraNetwork

#Entertainment : भोजपुरी फिल्म 'मेंहदी तेरे नाम की' की शूटिंग पूरी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क

भोजपुरी फिल्म 'मेंहदी तेरे नाम की' की शूटिंग 3 फरवरी से 20 मार्च 2022 तक लगभग एक महीने से अधिक शूटिंग कर के संपन्न की गई। इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के जिला सुल्तानपुर के बेलवाईं बजार सहित वंशायननिवास, भिउरा मोड़, पूर्वाचल एक्सप्रेस, खंडौरा में नकटवा मुरादाबाद ग्रामसभा दो स्थान पर माझुवी नदी तट मंदिर के आस पास के खूबसूरत लोकेशंस पर शूटिंग किया गया है। इस फिल्म का निर्माण वर्ल्ड वाइड फिल्म प्रोडक्शंस के बैनर तले किया जा रहा है। इस फिल्म के निर्माता प्रतीक प्रदीप सिंह हैं तथा निर्देशक मंजुल ठाकुर हैं। म्यूजिक डायरेक्टर मधुकर आनन्द हैं। डीओपी सरफराज खान, डांस मास्टर राजू शबाना हैं। जिस तरह इस फिल्म का नाम 'मेंहदी तेरे नाम की' है इससे लग रहा है कि पारिवारिक पृष्ठ भूमि पर आधारित होगी। इस फिल्म की निर्माण भव्य स्तर पर किया है जो भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए बेहतर खास होने वाली है।

फिल्म के निर्माता ने बताया कि 'मेंहदी तेरे नाम की' का फिल्मांकन कंप्लीट हो चुका है और बहुत जल्द पोस्ट प्रोडक्शन का कार्य शुरू कर दिया जायेगा। फिल्म को हमने बड़ी ही शिद्दत से बना रहा हूं जो दर्शकों काफी पसंद आयेगी। इन फिल्म के फिल्मांकन के दौरान तकनीशियन एवं कलाकारों का उत्साह देखकर यही लगा कि यह फिल्म वाकई बढ़िया होगी। उम्मीद है कि हमारा यह प्रयास भोजपुरी सिनेमा को बेहतरीन फ़िल्म देना है और दर्शकों का स्वस्थ मनोरंजन करना है और वर्ल्ड वाइड फिल्म प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही फिल्म 'मेंहदी तेरे नाम की' में  प्रवेश लाल यादव, यामिनी सिंह, काजल यादव, पद्म सिंह सहित अन्य स्थानीय कलाकार नजर आएंगे।

*ADMISSION OPEN: Anju Gill Academy | Katghara, Sadar, Jaunpur | 7705012959, 7705012955 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ