खींचों न कमानों को न तलवार निकालो, जब तोप मुकाबिल हो तो अखबार निकालो : डॉ. मधु पाठक | #NayaSaveraNetwork


हम सभी के लिए बड़ी ही प्रसन्नता की बात है कि नया सबेरा डॉट कॉम वेब पोर्टल आज अपनी आठवीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है। ये वेब पोर्टल और इससे जुड़े सभी सम्मानित पदाधिकारी, गण सभी सदस्य अपनी मेहनत और लगन के बल पर आज नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं इसके लिए उन्हें हृदय से बधाई और अनंत मंगलकामनाएं कि आप सभी इसी जुझारूपन के साथ, इसी निर्भीकता के साथ अपने परिवार, समाज,देश और राष्ट्र उत्थान के लिए अपनी प्रखर वाणी मुखरित करते रहें। अनंत मंगलकामनाएं

डॉ. मधु पाठक, असिस्टेंट प्रोफेसर, हिन्दी विभाग
राज श्री कृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जौनपुर, उ.प्र.


नया सबेरा का चैनल JOIN करें