#VaranasiNews: पुलिस उपायुक्त ने जंसा थाना का किया निरीक्षण, अतिक्रमण हटवाने का दिया निर्देश | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

वाराणसी। पुलिस उपायुक्त गोमती जोन मनीष कुमार शांडिल्य ने जंसा थाना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान थाना में साफ-सफाई व अभिलेख देखे। वहीं अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। उन्होंने हाथी बाजार में भ्रमण किया। इस दौरान दुकानदारों व आमजन से बात की। उन्होंने हाथी बाजार से अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए। 

पुलिस उपायुक्त ने जंसा थाना परिसर, कार्यालय, अभिलेख, शस्त्रागार, मेस, बैरक, महिला हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण कर अभिलेखों के रखरखाव करने, साफ-सफाई, अपराध नियत्रंण, लंबित शिकायती प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु उपस्थित अधिकारी/कर्मचारीगण को आवश्यक आदेश-निर्देश दिए। थाना परिसर में मुकदमें से सम्बन्धित वाहनों का निस्तारण करने व परिसर की नियमित साफ-सफाई कर उच्चकोटि का बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया। 

उन्होंने विवेचनाओं के निस्तारण की समीक्षा की। लम्बित विवेचनाओं का गुण-दोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। इसके बाद शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत थाना जंसा क्षेत्रान्तर्गत हाथी बाजार में पैदल गश्त किया। इस दौरान दुकानदारों व जनता से बात की। पैदल गश्त के दौरान बाजार, भीड़-भाड़ वाली जगहों तथा यातायात को सुगम बनाने हेतु सड़क के किनारे हुए अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए। इस दौरान सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब व थानाध्यक्ष जंसा व थाना जंसा के पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | विवे​क सेठ मोनू | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
Advt.



*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें