#MumbaiNews: कोस्टल रोड से मुंबई के लोगों को काफी मिलेगी राहत | #NayaSaveraNetwork

#MumbaiNews: कोस्टल रोड से मुंबई के लोगों को काफी मिलेगी राहत | #NayaSaveraNetwork


  • CM शिंदे बोले- लोग सीधे एयरपोर्ट तक जा सकेंगे

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई में उत्तर की ओर जाने वाली तटीय सड़क का दौरा किया। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि कोस्टल रोड से मुंबई के लोगों को काफी राहत मिलेगी...हाजी अली प्वाइंट से बिंदु माधव चौक तक यह सड़क जुड़ी हुई है। लोग सीधे एयरपोर्ट तक जा सकेंगे। एक शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को कहा कि वर्ली को इस सप्ताह वाहनों की आवाजाही के लिए खोले जाने की संभावना है।नगर आयुक्त भूषण गगरानी ने बताया कि हाजी अली और वर्ली के बीच तटीय सड़क मार्ग एक या दो दिनों के भीतर खोल दिया जाएगा।" उन्होंने मंगलवार शाम को सड़क का निरीक्षण किया। 

सड़क का उत्तर की ओर वाला हिस्सा 10 जून को खोला गया था, लेकिन अब केवल मरीन ड्राइव और वर्ली के बीच 6.5 किलोमीटर की दूरी पर वाहनों की आवाजाही की अनुमति है। दक्षिण की ओर, वर्ली और मरीन ड्राइव के बीच 9.5 किलोमीटर की दूरी पर वाहनों को अनुमति है। मुख्यमंत्री शिंदे द्वारा हरी झंडी दिखाने के बाद मार्च में दक्षिण की ओर वाहनों की आवाजाही शुरू की गई थी। नागरिक अधिकारियों ने कहा कि बांद्रा वर्ली सी लिंक तक पूरी तटीय सड़क अक्टूबर तक चालू हो जाएगी। 13,000 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित, कोस्टल रोड सुरंगों, वाहन इंटरचेंज और पुलों के साथ 10.58 किलोमीटर लंबा हाई-स्पीड कॉरिडोर है।

*ADMISSION OPEN: Anju Gill Academy | Katghara, Sadar, Jaunpur | 7705012959, 7705012955 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ