#ChhattisgarhNews: नक्सली हमला में बीजापुर में एसटीएफ के दो जवान घायल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
छत्तीसगढ़। बीजापुर जिले में बुधवार रात माओवादियों ने हमला कर दिया है। माओवादियों द्वारा किए गए आईईडी हमले में विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के दो जवान शहीद हो गए। इस हादसे में चार अन्य घायल भी हुए है। यह घटना तर्रेम क्षेत्र में उस समय घटी जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम बीजापुर-सुकमा-दंतेवाड़ा जिलों के त्रि-जंक्शन पर जंगलों में माओवाद-विरोधी अभियान के बाद लौट रही थी। मंगलवार को शुरू हुए इस अभियान में एसटीएफ, जिला रिजर्व गार्ड (राज्य पुलिस की दोनों इकाइयां) - केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और इसकी विशिष्ट इकाई कोबरा के जवान शामिल थे। बीजापुर पुलिस ने एक बयान में कहा, "दरभा और पश्चिम बस्तर डिवीजन और सैन्य कंपनी नंबर 2 से संबंधित नक्सलियों की उपस्थिति के बारे में खुफिया जानकारी मिलने पर, उक्त जिलों से एसटीएफ, डीआरजी, कोबरा और सीआरपीएफ की टीमें 16 जुलाई को एक संयुक्त अभियान में विशेष अभियान पर गईं।"