#AzamgarhNews : सावधानी से करें मोबाइल का उपयोग, एप की चेक करें प्राइवेसी : शुभम अग्रवाल | #NayaSaveraNetwork
- साइबर अपराधों से रहे सजग, जानकारी ही बचाव
नया सवेरा नेटवर्क
आजमगढ़। नगर के सर्वोदय पब्लिक स्कूल पर साइबर क्राइम के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर सहायक पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि साइबर अपराध के शिकार होने से बचने के लिए मोबाइल और कम्युनिकेशन गैजेट पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। सोशल साइट्स/ऐप के उपयोग से पहले उसकी प्राइवेसी जरूर चेक करनी चाहिए। मोबाइल पर किसी को भी अपने एटीएम और बैंक सम्बंधित कोई भी जानकारी न दें।
- रिल्स/शॉर्ट वीडियो के चक्कर में न पड़ें विद्यार्थी
उन्होंने रिल्स/शॉर्ट वीडियो के बारे में विस्तार से बताते हुए छात्र-छात्राओं को आगाह किया गया कि ऐसे रिल्स आपके माइण्ड को हैक करते हैं जिसका लाभ साइबर अपराधियों द्वारा उठाया जा रहा है। बड़े-बड़े सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर को साइबर क्रिमीनल अपने ऐप आदि के बारे में रिल्स भेजकर उसे प्रमोट करने के लिए कहते हैं जिसके झांसे में आकर लोग अपने पैसे गवां रहे हैं। छात्र-छात्राओं को सोशल मीडिया के उपयोग के साथ-साथ क्यूआर कोड और ई-वॉलेट से होने वाले साइबर क्राइम से बचाव के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई। अंत में विद्यार्थियों द्वारा साइबर क्राइम से जुड़े विषयों पर प्रश्नों का उत्तर सहायक अधीक्षक शुभम अग्रवाल द्वारा उत्तर दिया गया।
- एसपी के निर्देश पर चल रहा जागरुकता अभियान
गौरतलब हो कि जिले के पुलिस कप्तान हेमराज मीना के आदेशानुसार साइबर क्राइम के प्रति चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के क्रम में नोडल अधिकारी साइबर क्राइम विवेक त्रिपाठी के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल के नेतृत्व में जनपद के स्कूलों, कालेजों में जागरूकता मुहिम चलाई जा रही है। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद यादव, हाफ मिर्ची रेडियो के आरजे आदिल एवं साइबर क्राइम सेल, थाना के कर्मचारी उपस्थित रहे।
- विद्यार्थियों को दी गई 'प्राईवेसी' की जानकारी
जीडी ग्लोबल स्कूल में सहायक पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल के नेतृत्व में स्कूल की प्रधानाध्यापिका की उपस्थिति में छात्र-छात्राओं को जागरूक करते हुए साइबर सेल के कर्मियों द्वारा सोशल मीडिया पर एकाउंट की प्राईवेसी Privacy Setting का डेमो देकर SAFE सर्फिंग के बारे में विस्तार से समझाया गया। सहायक पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल ने वर्तमान में युवाओं में जल्दी पैसा कमाने के लालच पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि ऑपलाइन ट्रेडिंग के नाम धोखाधड़ी तेजी से हो रही है।
- कलर ट्रेडिंग से दूर रहें सभी लोग : शुभम
सहायक पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल ने कलर ट्रेडिंग के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि कलर ट्रेडिंग के नाम हर एज ग्रुप के लोगों को फंसाया जा रहा है, जिसमें नाबालिक बच्चे भी शामिल हैं। कलर ट्रेडिंग का एल्गोरिदम ही ऐसा है कि शुरूआत में कम पैसे इन्वेस्ट करने पर पैसे बढ़ाता है तथा बाद में ज्यादा इन्वेस्ट कराकर लोगों के पैसे लूट लिए जा रहे हैं, इसलिए इस प्रकार की ट्रेडिंग से संबंधित व्हाट्सऐप, टेलिग्राम, इंस्टाग्राम आदि के चैनलों, ग्रुपों से न जुड़े तथा अपने जानने वालों को भी जागरूक करें।
![]() |
कलर ट्रेडिंग का इंटरफेस |
- यह बचाव जरूरी
पिछले कुछ दिनों में इस प्रकार का साइबर क्राइम अपराधियों द्वारा बहुतायत में किया जा रहा है जिसमें उनके द्वारा आपको फोन कर कहा जाता है कि आपका बेटा, बेटी या परिवजन को किसी आपराधिक मामले में गिरफ्तार किया गया है तथा उन्हे छोड़नें के नाम पर पैसों की मांग की जाती है। अपराधी द्वारा अपने को पुलिस विभाग का अधिकारी या सीबीआई का अधिकारी बताया जाता है। यदि ऐसा कोई काल आपको आता है तो बिना घबराये सबसे पहले नजदीकी पुलिस थाने पर इसकी शिकायत दर्ज करायें और किसी भी स्थिति में कोई पैसा न भेजें।
- महत्वपूर्ण बातें
कोई भी बैंक अधिकारी फोन पर कभी भी एटीएम, खाते व क्रेडिट कार्ड से संबंधित जानकारी नहीं मांगता, इसलिए कभी भी फोन काल पर बैंक से संबंधित जानकारी शेयर न करें।
क्यूआर कोड पैसा देने के लिए होता है क्यूआर कोड स्कैन करने पर पैसा कभी भी नहीं मिलता।
किसी भी कंपनी का कस्टमर केयर नंबर इंटरनेट सर्च इंजन (जैसे गूगल) पर सर्च न करें बल्कि उसकी आधिकारिक वेबसाइट से ही लें, क्योंकि साइबर ठगों ने अपने मोबाइल फोन नंबरों को विभिन्न आनलाइन कंपनियों के कस्टमर केयर के नाम से गूगल पर अपडेट कर रखा है।
- ई चालान स्कैम
अगर आपको किसी अनजान नम्बर से मेसेज में Traffic Challan का कोई पेमेंट लिंक आया तो पेमेंट से पहले यूआरएल को डबल वेरिफाई करें। संदेह होने की स्थिति में नजदीकी ट्रैफिक ऑफिस में संपर्क करें।
- किसी भी प्रकार का साइबर क्राइम होने पर तत्काल टोल फ्री नम्बर-1930 या वेबसाइट-www.cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करें।
Tags:
Azamgarh
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News