#BiharNews: सारण में बिजली का करंट लगने से युवक की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
छपरा। बिहार में सारण जिले के गौरा थाना क्षेत्र में बिजली का करंट लगने से एक युवक की मौत हो गयी। पुलिस ने बुधवार को यहां बताया कि नरहरपुर बसंतपुर गांव निवासी उमेश साह का पुत्र अमित कुमार शाह (19) मंगलवार की देर शाम क्रिकेट खेल कर वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान तेज बारिश से बचने के लिए वह बांसवाड़ी में छुपा था। बांस के पेड़ के उपर से गुजर रहे बिजली के तार से सम्पर्क में आने से अमित को करंट लग गया। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन अमित को इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा लेकर पहुंचे जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।