#JaunpurNews : तालाब में डूबने से किशोर की हुई दर्दनाक मौत, परिवार पसरा मातम | #NayaSaveraNetwork
- शौच के लिए तालाब के किनारे पहुंचा था मृतक, पैर फिसलने से हुआ हादसा
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। केराकत क्षेत्र के ग्राम सेनापुर दाऊदपुर दलित बस्ती में बुद्धवार को पूर्वान्ह लगभग साढ़े ग्यारह बजे तालाब में शौच के लिये गये दो सैतेले भाईयों में एक की तालाब में डूबकर दर्दनाक मौत हो जाने से परिजनों समेत गाँव में गम का मातम फैल गया। गौरतलब है कि पप्पू मिस्त्री ने दो विवाह किया है, पहली पत्नी से धर्मा देवी से चार पुत्र आशीष, रामावतार,अभिषेक और विवेक कुमार तथा दूसरी पत्नी रीता देवी से आदित्य कुमार और दो बहन ख़ुशी और मुस्कान है।आदित्य के मुताबिक शौच के लिये ज़ब विवेक तालाब किनारे गया तो पैर फिसल कर गहरे पानी में चला गया। गहरे पानी में विवेक डूबते देख सौतेला भाई आदित्य तालाब में छलांग लगाकर गहरे पानी से भाई को बचाने का काफी प्रयास किया परन्तु वह बचाने में असफल रहा।
अंत: विवेक गहरे पानी में डूब गया। वही मौके पर धान की रोपाई कर रहे मजदूरों ने दौड़कर आदित्य को गहरे पानी से बाहर निकाला। घटना की जानकारी होने पर प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह, उपनिरीक्षक धीरेन्द्र सोनकर अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे और गोताखोर शैलेन्द्र निसाद को बुलाकर शव को बरामद लगभग तीन घण्टे बाद बरामद कराया। वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम हेतू भेज दिया।
- दशवीं का छात्र था विवेक,मां का रो रो कर बुरा हाल है
मृतक विवेक 15 वर्ष गांव के ही विद्यालय सेनापुर इंटर कॉलेज में दसवीं का छात्र था। वह बेहद शालीन स्वभाव और पढ़ने लिखने में काफी तेज होने के साथ ही काम उम्र में ही गांव के लोगो मे अच्छी पकड़ थी। विवेक के निधन से उसकी मां धर्मा देवी का रो रो कर बुरा हाल है।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News