#VasaiNews: गाय चोरी करने के लिए वाहन चुराने वाला शातिर चोर गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वसई। मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय के अंतर्गत स्थित अपराध शाखा क्रमांक 3,विरार पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जिसने गाय की चोरी करने के लिए एक चार पहिया वाहन की चोरी कर लिया था। गिरफ्तार आरोपी का नाम अरबाज अतीक मिसाल है। पुलिस ने उसके पास से 3 लाख रुपए मूल्य की चोरी की गई इको कार बरामद कर लिया है। पुलिस द्वारा की गई जांच से पता चला है कि उसके खिलाफ अनेक पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज है।
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार 13 जून से 14 जून के बीच वसई के सकवार परिसर में आरोपी ने शिकायतकर्ता की सफेद रंग की इको कार चोरी कर ली थी। पुलिस ने सक्रियता से जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को मिली यह कामयाबी पुलिस आयुक्त मधुकर पांडे, अपर पुलिस आयुक्त दत्तात्रय शिंदे, पुलिस उपायुक्त अविनाश अंबुरे, सहायक पुलिस आयुक्त मदन बल्लाल के मार्गदर्शन तथा पुलिस निरीक्षक प्रमोद बडाख के निर्देशन में पुलिस उप निरीक्षक उमेश भागवत, हवलदार अशोक पाटिल,मनोज चव्हाण,सचिन घेरे, मुकेश तटकरे, सागर बारवकर तथा अन्य पुलिस कर्मियों की सक्रियता के चलते मिली।