#8th_Anniversary_of_NayaSabera : ‘नया सबेरा’ की बात ही अलग है : देवेंद्र यादव | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिले के वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र यादव ने नया सबेरा डॉट कॉम की आठवीं वर्षगांठ पर नया सबेरा की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि नया सबेरा की बात ही अलग है। अपने स्थापना वर्ष से ही कुछ अलग करने का दृढ़संकल्प लेकर नया सबेरा की टीम काम कर रही है। आज देखते ही देखते आठ वर्ष कब बीत गया पता ही नहीं चला। नया सबेरा की खबरें तेजी से वायरल होती है। नया सबेरा की कई खबरों का असर भी मैंने देखा है। नया सबेरा पत्रकारिता के मूल्यों पर खरा उतर रहा है। एक तरफ जहां वेब पत्रकारिता की दुनिया में झूठ, फरेब और अंधाधुंध गलत खबरें प्रसारित हो रही है वहीं दूसरी तरफ नया सबेरा डॉट कॉम की पत्रकारिता इन सबके बिल्कुल हटके है। खबरों की विश्वनीयता के मामले में आज भी नया सबेरा नं. 1 पर है। नया सबेरा ऐसे ही अपनी कामयाबी की शिखर पर पहुंचता रहे जिससे जौनपुर का नाम रौशन होता रहे।