#BiharNews: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, चाची घायल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
छपरा। बिहार में सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी तथा उसकी चाची गंभीर रूप से घायल हो गयी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के जनता बाजार थाना क्षेत्र के खुदलौआ गांव निवासी संतोष राय का पुत्र मनीष कुमार (28) अपनी चाची सुषमा देवी को चिकित्सक से परामर्श कराने के लिए मोटरसाइकिल से अहले सुबह गोरखपुर जा रहा था। इसी दौरान जलालपुर थाना क्षेत्र के बसडीला गांव के समीप मोटरसाइकिल दुर्घनाग्रस्त हो गई, जिससे दोनों लोग घायल हो गए। घायलावस्था में दोनों लोगों को उपचार के लिए सदर अस्पताल छपरा लाया गया, जहां चिकित्सक ने मनीष कुमार को मृत घोषित कर दिया, जबकि सुषमा देवी को प्राथमिक चिकित्सा के बाद पटना भेज दिया गया है।