#MumbaiNews: गृहमंत्री अमित शाह से मिले एकनाथ खडसे | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। महाराष्ट्र के दिग्गज नेता एकनाथ खडसे ने शुक्रवार (20 मई) को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ नवनियुक्त केंद्रीय मंत्री एवं उनकी बहू रक्षा खडसे भी थीं। पूर्व भाजपा नेता एकनाथ खडसे वर्तमान में शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी (शरदचंद्र पवार) में हैं। एकनाथ खडसे ने अमित शाह के साथ अपनी मुलाकात के मुद्दे पर कहा कि यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी और पांच मिनट की बैठक के दौरान राजनीति पर कोई चर्चा नहीं हुई। एकनाथ खडसे कहा, “रक्षा खडसे को केंद्रीय खेल राज्य मंत्री बनाया गया है। इसलिए हम इसके लिए अमित शाह को धन्यवाद देने गए थे।”
![]() |
Ad |