#JaunpurNews : कार की चपेट में आने से युवक की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के जलालपुर थाना गद्दी मार्ग पर रविवार की देर रात्रि में चौरी बाजार में एक पैतिस वर्षीय युवक की कार के चपेट में आने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविशंकर यादव उम्र 35 वर्ष पुत्र राम मूर्ति यादव निवासी मझगवां खुर्द अपनी मोटर साइकिल से चौरी बाजार से अपने क्लीनिक पर जा रहे थे कि विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही कार के चपेट में आ जाने से वे गम्भीर रूप से घायल हो गये स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना उनके परिजनों सहित पुलिस को दिया।
सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल युवक को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय ले गये जहां पर डॉक्टरों की टीम ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया। आपको बताते चलें कि मृतक के पास दो मासूम बच्चे हैं उनके भरण पोषण का सहारा उनके पिता ही थे जो अपना क्लिनिक चला कर अपने तथा अपने बच्चों का गुजर बसर कर रहे थे। वहीं मृतक की पत्नी सुषमा यादव तथा उनके माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल था। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया तथा गांव में शोक की लहर फैल गयी।
Tags:
Daily News
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur Update
Local News
recent