नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जफराबाद क्षेत्र के श्री रामनिरंजन इंटर कालेज कजगांव के पीछे से रविवार की रात को पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी करने के लिए लाया गया सामान भी बरामद किया। मुखबिर से सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सुरेन्द्र नाथ सिंह, एसआई धनुषधारी पांडेय मयफोर्स उक्त कालेज के पास पहुंच गए। चारों तरफ से घेरेबंदी करके 2 चोरों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से एक रम्मा, चाभी का गुच्छा, पेचकस आदि बरामद किया। गिरफ्तार किए गए चोर लाइनबाजार क्षेत्र के अमदहा गांव निवासी स्वर्गीय मेवालाल बनवासी के पुत्रगण रायसाहब बनवासी और पप्पू बनवासी है। पप्पू के ऊपर 3 तथा रायसाहब के ऊपर 2 मुकदमें लाइनबाजार में दर्ज हैं।
0 टिप्पणियाँ