#JaunpurNews : शाही किले में योग गुरु अचल हरीमूर्ति ने बेहतर ढंग से कराया योग | #NayaSaveraNetwork

  • प्रोटोकॉल में निर्धारित हर एक आसन, व्यायाम, ध्यान और प्राणायामों का बताया उद्देश्य
  • योग हमारी प्राचीनतम सांस्कृतिक विरासत : दिनेश प्रताप सिंह
  • धूमधाम से मनाया गया दशम् अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। भारत की प्राचीनतम विरासत योग को वैश्विक पटल पर स्थापित करने के उद्देश्य से गत 10 वर्षों से आयोजित हो रहा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस इस बार दशम् अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में पूरे जनपद में बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह ही ओउम की ध्वनियों से पूरा जनपद गुंजायमान हो गया और पूरे क्षेत्र में एक आध्यात्मिक लहरें बहती हुई महसूस की गई। जनपद के विभिन्न स्थानों पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया गया। 



जनपद स्तर पर जिला प्रशासन के द्वारा शाही किले में बहुत ही भव्यतापूर्ण ढंग से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के प्रोटोकॉल का अभ्यास किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात उत्तर प्रदेश (प्रभारी मंत्री) दिनेश प्रताप सिंह, राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी, एमएलसी ब्रजेश सिंह 'प्रिन्सू', भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, प्रमुख सचिव, सचिवालय प्रशासन, प्रशासनिक सुधार एवं लोक सेवा प्रबंधन विभाग, उप्र शासन/जनपद के नोडल अधिकारी के. रविन्द्र नायक, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़, पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयपाल शर्मा और मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम के द्वारा दीप को प्रज्वलित करते हुए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के प्रोटोकॉल का शुभारंभ किया गया।  राज्यमंत्री के द्वारा बताया गया कि योग हमारी प्राचीनतम सांस्कृतिक विरासत है। सभी लोग योग को भी उसी प्रकार महत्व दे जैसे अन्य कार्यों को महत्व देते है। उन्होंने जनपदवासियों से अपील किया है कि सभी लोग ऐसे पौधे लगाये जो खराब हवाओं को अवशोषित करें और वातावराण को शुद्ध करे।


प्रमुख सचिव/नोडल अधिकारी ने कहा कि योग स्वयं के साथ साथ पूरे समाज को स्वस्थ और समृद्धि के लिए बहुत ही सशक्त माध्यम है, इसलिए हर व्यक्ति को अपनी दैनिक दिनचर्या में योग को अवश्य सम्मिलित करना चाहिए।
पतंजलि योग समिति उत्तर प्रदेश के राज्य प्रभारी अचल हरीमूर्ति और आयुष विभाग के योग प्रशिक्षकों के द्वारा बहुत ही बेहतरीन ढंग से प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया गया। श्री हरीमूर्ति के द्वारा प्रोटोकॉल में निर्धारित हर एक आसन, व्यायाम, ध्यान और प्राणायामों के उद्देश्यों को बताते हुए उनसे होने वाले लाभों को बताते हुए योगाभ्यास को कराया गया। सर्वाइकल, स्पोंडलाइटिस, कमर और रीढ़ की हड्डी से संबंधित समस्याओं से समाधान के लिए गर्दन, कमर और कंधों से सम्बंधित सूक्ष्म व्यायामों का अभ्यास कराते हुए उनसे होने वाले लाभों को बताया गया। खड़े होकर किये जाने वाले आसनों में ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्ध चक्रासन और त्रिकोणासनों का विधि पूर्वक अभ्यास कराते हुए उनसे होने वाले लाभों को भी बताया गया। बैठकर और लेटकर किये जाने वाले सभी आसनों का अभ्यास कराते हुए उनसे मनोदैहिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभावों को भी बताया गया। प्राणायामों में कपालभाति, अनुलोम-विलोम, शीतली, भ्रामरी और उद्गीथ प्राणायामों का अभ्यास कराते हुए उनसे होने वाले लाभों को बताया गया। 



इसके साथ ही अटल पार्क पहितियापुर पार्क में योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने प्रतिभाग किया। शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। उन्होंने कहा कि योग करने से शरीर और मन दोनों स्वस्थ रहता है।


इस अवसर पर योग प्रशिक्षक अन्तर्राष्ट्रीय राष्ट्रीय अध्यक्ष गोरक्षा विभाग, विहिप गुरु प्रसाद रहे। योग गुरु अखिलेश चतुर्वेदी, वीरु यादव, शिवकुमार, राम शिरोमणि मिश्र ने सूर्य नमस्कार, सुदर्शन क्रिया, ध्यान, आसन, भ्रामरी प्राणायाम, अनुलोम-विलोम, कपालभाति आदि से होने वाले लाभ के बारे में बताया।

अधीक्षक डा. संजय दूबे द्वारा एलोपैथ, होमियोपैथ, आयुर्वेद सम्बन्धी कैंप लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण, जांच व निःशुल्क दवाएं वितरित किया गया। वन विभाग द्वारा सभी को एक-एक पौधा भेंट किया गया। स्वागत व आभार विधायक रमेशचंद्र मिश्र ने किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, बीडीओ द्वय धर्मेंद्र प्रताप द्विवेदी व रतन सिंह, एडीओ पंचायत राम अवध, रामसहाय पांडेय, वैभव सिंह, दुर्गेश तिवारी आदि उपस्थित रहे।



मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा इस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनानें में सभी की भूमिकाओं की प्रशंसा करते हुए सभी के प्रति सादर आभार प्रेषित किया।


इस मौके पर जिला विकास अधिकारी वी.के यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह, परियोजना निदेशक जयकेश त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट इन्द्रनंदन सिंह, क्षेत्रीय युर्वेदिक यूनानी अधिकारी कार्यालय सहायक दीपक श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम प्रबंधक धर्मेंद्र सिंह, आयुष विभाग के शिक्षक विकास यादव, जगदीश यादव, कविता, वंदना साहू सहित अन्य अधिकारीगण, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।























*KALYAN JEWELLERS | FLAT 25% OFF ON MAKING CHARGES ON ALL PRODUCTS | KALYAN SPECIAL GOLD RATE | JAUNPUR-Umarpur, Polytechnic Chauraha, Sadar, Beside Sankar Eye Hospital. Ph: 7522801233 | OPEN ON ALL DAYS | FOR MORE DETAILS CONTACT US ON TOLL FREE NUMBER: 1800 425 7333 | WWW.KALYANJEWELLERS.NET | FOLLOW US ON BUY ONLINE @ WWW.CANDERE.COM | FOR FRANCHISE ENQUIRIES WRITE TO FRANCHISEE. ENQUIRY@KALYANJEWELLERS.NET | T&C Apply. Limited peri period offer.  | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*D.B.S. Inter College (10+2) Affiliated | Kadipur, Ramdayalganj, Jaunpur  - Admission Open - Session: 2024-25 - Nursery to IX & XI - Streams Available: Maths, Bio, Commerce & Humanities | Contact-9956972861, 9956973761 | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें