#LucknowNews : अयोध्या-प्रयागराज में बनेगा VVIP स्टेट गेस्ट हाउस, क्या होगी खासियत? | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। राम मंदिर के निर्माण के बाद अयोध्या में देश-दुनिया से आने वाले विशिष्ट तथा अति विशिष्ट अतिथियों की सुरक्षा व सुविधा के मद्देनजर राज्य सरकार अयोध्या और प्रयागराज में अतिथि गृहों का निर्माण करेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को दोनों अतिथि गृहों के निर्माण स्थल, ले-आउट, सुविधाओं और साज-सज्जा आदि के संबंध में प्रस्तुतीकरण का अवलोकन किया। एक बयान के मुताबिक, राज्य संपत्ति विभाग के अधिकारियों के साथ हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि राम मंदिर के निर्माण के बाद अयोध्या में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और राज्यपालों सहित देश-दुनिया से अनेक विशिष्ट-अति विशिष्ट अतिथियों का आगमन हो रहा है जिनकी सुरक्षा व सुविधा के लिए उत्कृष्ट मानकों वाले अतिथि गृह की आवश्यकता है।
- सरयू नदी के किनारे बनेगा गेस्ट हाउस
- राम मंदिर से ऊंचे नहीं होंगे भवन

%20Affiliated%20%20Kadipur,%20Ramdayalganj,%20Jaunpur%20%20Affiliation%20No.%20213.jpg)
