BREAKING

#LucknowNews : अयोध्या-प्रयागराज में बनेगा VVIP स्टेट गेस्ट हाउस, क्या होगी खासियत? | #NayaSaveraNetwork

#LucknowNews : अयोध्या-प्रयागराज में बनेगा VVIP स्टेट गेस्ट हाउस, क्या होगी खासियत? | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

लखनऊ। राम मंदिर के निर्माण के बाद अयोध्या में देश-दुनिया से आने वाले विशिष्ट तथा अति विशिष्ट अतिथियों की सुरक्षा व सुविधा के मद्देनजर राज्य सरकार अयोध्या और प्रयागराज में अतिथि गृहों का निर्माण करेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को दोनों अतिथि गृहों के निर्माण स्थल, ले-आउट, सुविधाओं और साज-सज्जा आदि के संबंध में प्रस्तुतीकरण का अवलोकन किया। एक बयान के मुताबिक, राज्य संपत्ति विभाग के अधिकारियों के साथ हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि राम मंदिर के निर्माण के बाद अयोध्या में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और राज्यपालों सहित देश-दुनिया से अनेक विशिष्ट-अति विशिष्ट अतिथियों का आगमन हो रहा है जिनकी सुरक्षा व सुविधा के लिए उत्कृष्ट मानकों वाले अतिथि गृह की आवश्यकता है।


  • सरयू नदी के किनारे बनेगा गेस्ट हाउस
मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी प्रकार प्रयागराज में गणमान्य जनों के बेहतर आतिथ्य के लिए सभी सुविधाओं से लैस अतिथि गृह बनाया जाना आवश्यक है तथा इसके लिए प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू की जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या में सरयू नदी के किनारे पर्यटन विभाग की भूमि अतिथि गृह के लिए उपयुक्त होगी जहां करीब साढ़े तीन एकड़ के क्षेत्र में यह गृह बनाया जा सकता है।

  • राम मंदिर से ऊंचे नहीं होंगे भवन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहा कि भवन की वास्तुकला में वैष्णव परंपरा की झलक होनी चाहिए तथा भवन की ऊंचाई तय करते समय इसका ध्यान रखा जाए कि किसी भी दशा में यह श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर से ऊंचा न हो। बयान के मुताबिक, प्रयागराज में लगभग 10300 वर्ग मीटर क्षेत्र में प्रस्तावित अतिथि गृह महर्षि दयानंद मार्ग पर होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि अति विशिष्ट अतिथियों के आगमन को ध्यान में रखते हुए दोनों अतिथि गृहों में पार्किंग की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। 


*D.B.S. Inter College (10+2) Affiliated | Kadipur, Ramdayalganj, Jaunpur  - Admission Open - Session: 2024-25 - Nursery to IX & XI - Streams Available: Maths, Bio, Commerce & Humanities | Contact-9956972861, 9956973761 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*ADMISSION OPEN: Anju Gill Academy | Katghara, Sadar, Jaunpur | 7705012959, 7705012955 | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें