#VaranasiNews: हर उम्र के व्यक्ति के लिए आवश्यक है योग : प्रो. एके त्यागी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए योग ई-शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गांधी अध्ययन पीठ सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी ने विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों को योग शपथ दिलाई। उन्होंने सभी से योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की।
शपथ के दौरान कुलपति ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि वर्तमान में योग हर उम्र के व्यक्ति के लिए आवश्यक हो गया है। इस मौके पर गांधी अध्ययन पीठ में आईसीआईसीआई बैंक सिगरा की तरफ से अध्यापकों और कर्मचारियों के लिए निःशुल्क नेत्र परीक्षण कैम्प का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रो. संजय, छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो. कृष्ण कुमार त्यागी, कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय सहित विश्वविद्यालय परिवार के सदस्य मौजूद रहे। इससे पहले कुलपति ने मानविकी संकाय में अध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं को भी योग शपथ दिलाई।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Local News
National
Naya Savera
New Delhi
uttar pradesh
Uttar Pradesh News
Varanasi