#VaranasiNews: मनरेगा में कई गांव फिसड्डी मिले | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

वाराणसी। उपायुक्त श्रम एवं रोजगार संदीप कुमार सिंह ने शुक्रवार को विद्यापीठ ब्लाक सभागार में सभी ग्राम सचिव, तकनीकी सहायक व ग्राम रोजगार सेवकों के कार्यों की समीक्षा की। इसमें चंदापुर, चांदपुर, अखरी, अलाउद्दीनपुर, अमराखैराचक सहित कई गांव ऐसे पाए गए, जहां मनरेगा के हफ्तेभर से बंद हैं। इन गांवों के सचिवों को दो दिन के भीतर आईडी जनरेट कर कार्य शुरू करने का निर्देश दिया। समीक्षा में कोटवां, खुलासपुर, कादीपुर, घमहापुर समेत कुछ गांवों कार्यों की गति धीमी होने पर अतिरिक्त श्रमिक लगाने के लिए कहा। पौधरोपण के लिए निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष गड्ढा खुदाई के कार्य में भी तेजी लाने का निर्देश दिया। इस दौरान बीडीओ राजेश यादव, वरिष्ठ ग्राम पंचायत अधिकारी सतीश मौर्य, एडीओ समाज कल्याण शैलेंद्र सोनकर, एडीओ आइएसबी त्रिवेणी उपाध्याय, अवर अभियंता विनोद पांडेय आदि थे।

*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2024-25 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज |(AICTE, UPBTE & PCI Approved) | Mob:- 8948273993, 9415234998 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2024-25 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ