#VaranasiNews: मनरेगा में कई गांव फिसड्डी मिले | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। उपायुक्त श्रम एवं रोजगार संदीप कुमार सिंह ने शुक्रवार को विद्यापीठ ब्लाक सभागार में सभी ग्राम सचिव, तकनीकी सहायक व ग्राम रोजगार सेवकों के कार्यों की समीक्षा की। इसमें चंदापुर, चांदपुर, अखरी, अलाउद्दीनपुर, अमराखैराचक सहित कई गांव ऐसे पाए गए, जहां मनरेगा के हफ्तेभर से बंद हैं। इन गांवों के सचिवों को दो दिन के भीतर आईडी जनरेट कर कार्य शुरू करने का निर्देश दिया। समीक्षा में कोटवां, खुलासपुर, कादीपुर, घमहापुर समेत कुछ गांवों कार्यों की गति धीमी होने पर अतिरिक्त श्रमिक लगाने के लिए कहा। पौधरोपण के लिए निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष गड्ढा खुदाई के कार्य में भी तेजी लाने का निर्देश दिया। इस दौरान बीडीओ राजेश यादव, वरिष्ठ ग्राम पंचायत अधिकारी सतीश मौर्य, एडीओ समाज कल्याण शैलेंद्र सोनकर, एडीओ आइएसबी त्रिवेणी उपाध्याय, अवर अभियंता विनोद पांडेय आदि थे।
![]() |
Ad |