नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। बागपत में आयोजित 24वीं सीनियर राज्य स्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता में वाराणसी की महिला टीम ने कांस्य पदक जीता है। पुरुष टीम क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गई। कांस्य पदक विजेता टीम में कप्तान काव्या सिंह, उप कप्तान दिव्या सिंह, शौर्या केसरी, तृषा बोस, प्रांजल यादव, खुशी यादव, सृष्टि चौहान, सृष्टि पांडेय, तान्या भट्टाचार्य, रोशनी सिंह हैं। कोच उपासना यादव और मैनेजर तनुश्री बोस थीं। जिला नेटबॉल संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. निशांत सिंह, कोषाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, महासचिव रणविजय यादव ने बधाई दी।
0 टिप्पणियाँ