#UnnaoNews : रोडवेज बस की टक्कर से ऑटो चालक सहित चार की मौत, दो घायल | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

उन्नाव। जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में गंजमुरादाबाद के पास हरदोई की ओर से आ रही एक बस ने एक ऑटो में टक्कर मार जिससे चार लोगों की मौत हो गयी एवं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी (बांगरमऊ) अरविंद कुमार ने बताया कि गंजमुरादाबाद के निकट हरदोई की ओर से आ रही एक रोडवेज बस ने उन्नाव हरदोई मार्ग पर ऑटो मेंटक्कर मार दी जिसमें (ऑटो) में ड्राइवर सहित छह लोग सवार थे। पुलिस के अनुसार इस हादसे में ऑटो रिक्शा में सवार श्रीकृष्ण (45) और लक्ष्मण (35) की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि चालक सहित चार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये। 

पुलिस के मुताबिक घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने घायल सुनील उर्फ कल्लू (35) को मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि चिकित्सकों ने हालत नाज़ुक देखकर घायल ऑटो ड्राइवर रामचन्द्र (55) को जिला अस्पताल ले जाने की सलाह दी, जहां उसने (ड्राइवर ने) इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार दो घायलों की हालत गंभीर बनी है। पुलिस के अनुसार रोडवेज बस ड्राइवर को पकड़कर कोतवाली भेज दिया गया है।


*D.B.S. Inter College (10+2) Affiliated | Kadipur, Ramdayalganj, Jaunpur  - Admission Open - Session: 2024-25 - Nursery to IX & XI - Streams Available: Maths, Bio, Commerce & Humanities | Contact-9956972861, 9956973761 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*ADMISSION OPEN: Anju Gill Academy | Katghara, Sadar, Jaunpur | 7705012959, 7705012955 | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें