#VaranasiNews: योग को जीवनशैली में शामिल करने की ली शपथ | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले गुरुवार को संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय परिवार ने योग को जीवनशैली में जोड़ने की शपथ ली। राजभवन के निर्देश पर गुरुवार को मुख्य भवन के सामने कुलपति ने सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और परिजनों को नियमित योगाभ्यास करने और अन्य लोगों को भी इससे जोड़ने की शपथ ली।
कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस-2024 के दृष्टिगत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के निर्देश पर 12 से 18 जून तक गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए ऑनलाइन संकल्प लेने महाअभियान चलाया जा रहा है। बताया कि 12 से 18 जून के बीच ऑनलाइन शपथ के साथ ही छात्रों के एक बड़े समूह को भौतिक रूप से शपथ ग्रहण कराई जाएगी। इस अवसर पर कुलसचिव राकेश कुमार, प्रो. हरिशंकर पाण्डेय, प्रो. जितेन्द्र कुमार, प्रो. हीरक कांति चक्रवर्ती, प्रो. रमेश प्रसाद, प्रो. विजय कुमार पाण्डेय, प्रो. महेंद्र पाण्डेय, प्रो. शैलेश कुमार मिश्र, डॉ. पद्माकर मिश्र, डॉ. विशाखा शुक्ला, डॉ. रविशंकर पाण्डेय, डॉ. विजय कुमार शर्मा, डॉ. विजेंद्र कुमार आर्य, डॉ. दुर्गेश पाठक, डॉ. दिनेश कुमार तिवारी आदि उपस्थित थे।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Local News
National
Naya Savera
New Delhi
uttar pradesh
Uttar Pradesh News
Varanasi