#JaunpurNews : पैसे के लेन-देन में टेंट हाउस संचालक ने रची साज़िश | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

सुइथाकला, जौनपुर। मंगलवार देर शाम थाना क्षेत्र निवासी टेंट हाउस संचालक एक युवक से हुई लूट व रंगदारी को लेकर गोली मारने की धमकी के मामले में पुलिसिया सख्ती के बाद मामला लेन देन का निकला। तब जाकर पुलिस राहत की सांस ली। गौरतलब हो कि थाना क्षेत्र के गैरवाह रकबा निवासी अंगद कुमार पुत्र जीत बहादुर सुल्तानपुर जनपद के अखण्ड नगर थाना क्षेत्र के मेवा नगर में टेंट हाउस संचालन का काम करता है। आरोप था कि मंगलवार को देर शाम दुकान से घर वापसी के दौरान रास्ते में उसके साथ कार और पल्सर सवार लगभग आधे दर्जन बदमाशों ने उसे रोक कर असलहे के बट से मारते हुए कार में बैठाकर सूनसान जगह पर ले जाकर मारे पीटे और पैसे की मांग करने लगे। 

पास में पैसा न होने की बात पर तगादे में मिले अट्ठारह हजार नकदी और एक अंगूठी व चैन समेत जबर्दस्ती आनलाइन चार हजार रूपए दूसरे की खाते में डलवाये। इधर पुलिस मिली तहरीर के आधार पर छानबीन करते हुए शुक्रवार की शाम जब पीड़ित और आरोपियों को आमने-सामने कर पूछताछ शुरू की तो मामला महमदपुर सुल्तानपुर निवासी आरोपी सौरभ तिवारी से पैसे के लेन-देन का निकला। दो तीन महीने पूर्व सौरभ तिवारी गुजरात के सूरत शहर से वापसी के दौरान उक्त संचालक को बीस हजार नकदी उधार दिया था। पैसे की वापसी को लेकर मांग करने पर उसने लूट, रंगदारी और गोली मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए आधे दर्जन लोगों के विरुद्ध तहरीर दी। मामले में थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता को कड़ी चेतावनी देते छोड़ दिया गया।


*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2024-25 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज |(AICTE, UPBTE & PCI Approved) | Mob:- 8948273993, 9415234998 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2024-25 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ