- भीषण गर्मी व शहर में जाम से बचने के लिये लोगों को दी सुविधा
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। उमानाथ सिंह राज्य चिकित्सा महाविद्यालय सिद्दीकपुर मेडिकल कॉलेज के सामने जाने-माने आर्थो विशेषज्ञ डॉ. आलोक कुमार यादव मरीज देखेंगे जिससे इस भीषण गर्मी में व शहर जाम से बचने से लोगों को निजात मिलेगी। बता दें कि इस समय भीषण गर्मी में लोग शहर में जाम से होकर नईगंज स्थित उपचार के लिए जाते थे। लोगों की मांग पर डॉक्टर आलोक कुमार ने इस समस्या से निजात देने के लिए उमानाथ सिंह राज्य चिकित्सा महाविद्यालय मेडिकल कॉलेज सिद्दीकपुर के सामने दुर्गा डायग्नोस्टिक सेंटर पर एक जून से सुबह 8 से 10 बजे तक ओपीडी शुरू कर दिए हैं। सुबह के समय मौसम भी ठंडा रहता है और शहर में लोगों को जाना नहीं पड़ेगा।
यहीं मरीज देखने के बाद जरूरत की दवाई उपलब्ध कराई जायेगी। पहले दिन भारी भीड़ लगी रही, लोगों को बजट पर भी काफी सहुलियत दी गई है। आर्थो विशेषज्ञ डॉ. आलोक कुमार यादव ने बताया कि शाहगंज, अम्बेडकरनगर, आजमगढ़, खुटहन, खेतासराय, केराकत, गुरैनी मानी, जमुआही, वरदह, मार्टिनगंज, दुबरा के कोरीडीहा सरायख्वाजा के काफी लोग उनके यहां उपचार के लिए जाते थे। वह जाम की समस्या और भीषण गर्मी में शहर से बाहर क्षेत्रीय इलाकों में सुबह की पाली में ओपीडी की मांग कर रहे थे। जिसे उनकी समस्याओं को देखते हुए यह सुविधा दी जा रही है।
0 टिप्पणियाँ