#AyodhyaNews: लश्करी दरबार में सुंदरकाण्ड और भंडारे का हुआ आयोजन,प्रसाद पाकर तृप्त हुए श्रद्धालु | #NayaSaveraNetwork
- ढाई हजार श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद
कृष्णा सिंह @ नया सवेरा नेटवर्क
अयोध्या। ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगलवार को लेकर रामकोट भक्ति पथ मार्ग पर स्थित लश्करी मंदिर में सुंदर काण्ड और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।मंदिर को दीप्ति सिंह और उनकी सहयोगियों द्वारा फूल की माला और गुब्बारों से भव्य सजावट किया गया जो आकर्षण का केंद्र बना रहा।लश्करी सरकार व हनुमान जी का दिव्य श्रृंगार किया गया जिसे देखकर मंत्र मुग्ध हुए श्रद्धालु।
आयोजक अरुणेश दास (अरुण सिंह) इस भंडारे का आयोजन पिछले कई वर्षो से करते आ रहे हैं।इस वर्ष भी श्रद्धालुओं के लिए भंडारे में आलू चना और सूजी का देशी घी से बना हलवा की उनके द्वारा व्यवस्था की गई थी।लम्बी कतार में खड़े होकर ढाई हजार श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।प्रसाद पाकर तृप्त हुए श्रद्धालु और आयोजक की खूब सराहना की।
प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। सनातन धर्म में ज्येष्ठ माह का विशेष महत्व है।महंत नरसिंह दास ने भंडारे के प्रसाद का वर्णन किया उन्होंने कहा कि प्रसाद तीन अक्षर से मिलकर बना है। पहला प्र का अर्थ प्रभु,दूसरा सा का अर्थ साक्षात व तीसरा द का अर्थ होता है दर्शन। जिसे हम सब प्रसाद कहते हैं।मनुष्य शरीर भी भगवान का दिया हुआ सर्वश्रेष्ठ प्रसाद है।इस अवसर पर अरुणेश दास (अरुण सिंह),करुण सिंह, राजकुमार सिंह,आशुतोष सिंह, सीपी शुक्ला,अगस्त राय,कृष्णा सिंह, प्रीतम,सीखा सिंह,बेबी सिंह,मधुलता सिंह,विनय सिंह, हनुमान, वरुणेश दास,अतुल दुबे, अमर मिश्रा,श्याम बाबू, गोविंद, सुनील,टिंकू सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Ayodhya
Daily News
Local News
National
Naya Savera
New Delhi
uttar pradesh
Uttar Pradesh News