#RajasthanNews: उदयपुर की फतहसागर एवं गंगू कुण्ड में डूबने से दो लोगों की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर शहर में झील में नहाते समय डूबने की अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गयी। पुलिस के अनुसार ऐतिहासिक फतहसागर झील में नहाते समय टैकरी निवासी मंथन अधिकारी 24 की मौत हो गयी। मृतक अपने पिता के साथ फतहसागर में नहाने के लिये आया था। वह जैसे ही झील की गहराई में गया वह डूब गया।