#VaranasiNews: पीएम ने काशी-विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर लिया आशीर्वाद, किया दर्शन-पूजन और अभिषेक | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। तीसरे कार्यकाल में पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया। यहां पीएम मोदी ने विधिवत दर्शन-पूजन भी किया। इससे पहले पीएम मोदी ने गंगा आरती का दर्शन भी किया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर मंगलवार को यहां काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया। प्रधानमंत्री मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में किसान सम्मान सम्मेलन और गंगा आरती में शामिल होने के बाद देर शाम श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रधानमंत्री मोदी को मंदिर के अर्चकों ने मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से पूजन कराया।
- काशी-विश्वनाथ का किया अभिषेक
पूजन के दौरान प्रधानमंत्री ने दही, केसर युक्त दूध, घी, और जल से ‘बाबा विश्वनाथ’ का अभिषेक किया। इस दौरान उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। वहीं इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कॉरिडोर में उपस्थित लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। इसको लेकर पीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट भी किया है।
- बुधवार को बिहार में रहेंगे पीएम
पीएम मोदी काशी के बरेका में रात्रि विश्राम करेंगे जिसके बाद सुबह तड़के वह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। वहीं, बुधवार को पीएम मोदी एक बार फिर से बिहार पहुंचेंगे। यहां वह बेगूसराय में बिहार के जनता को कई विकास की कई सौगातें भी सौंपेंगे। बिहार में अगले साल चुनाव होने हैं। ऐसे में पीएम मोदी का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है।
- 20 जून को श्रीनगर पहुंचेंगे मोदी
योग दिवस से एक दिन पहले पीएम मोदी जम्म-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर भी पहुंचेंगे। पीएम के श्रीनगर दौरे से पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को शहर को अस्थायी तौर पर ‘रेड जोन’ घोषित कर दिया और ड्रोन के संचालन पर पाबंदी लगा दी। प्रधानमंत्री के रूप में तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेने के बाद जम्मू-कश्मीर की अपनी पहली यात्रा के तहत मोदी बृहस्पतिवार को श्रीनगर का दौरा करेंगे। मोदी शुक्रवार सुबह में यहां एसकेआईसीसी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Local News
National
Naya Savera
New Delhi
uttar pradesh
Uttar Pradesh News
Varanasi