#NewDelhiNews: जी7 समिट में भाग लेने के बाद PM मोदी भारत रवाना | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
अपुलिया। जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिंडिसि हवाई अड्डे से भारत के लिए रवाना हो चुके हैं । इस बार उनकी जी7 शिखर सम्मेलन के इतर इटली में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और कनाडा के समकक्ष जस्टिन ट्रूडो से मुलाकात काफी चर्चा में रही है। जी7 शिखर सम्मेलन में अबकी बार भारत और कनाडा में निज्जर हत्याकांड को लेकर तनाव भी देखा गया था।
ब्रिंडिसि हवाई अड्डे से भारत के लिए रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-7 शिखर सम्मेलन के संवाद सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि, इस वैश्विक समुदाय को समावेशी समाज की नींव रखने और सामाजिक असमानताओं को खत्म करने में मदद करने के लिए प्रौद्योगिकी में एकाधिकार को व्यापक उपयोग में तब्दील करने की दिशा में काम करना चाहिए।
इधर G7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद भारत रवाना होते समय PM मोदी ने कहा कि, जी7 शिखर सम्मेलन में आज बहुत ही उपयोगी दिन रहा। विश्व नेताओं के साथ महत्वपुर्ण बातचीत की और विभिन्न विषयों पर चर्चा भी की। हमें साथ मिलकर, हमारा लक्ष्य ऐसे प्रभावशाली समाधान तैयार करना है जो वैश्विक समुदाय को लाभ पहुंचाएं और भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक बेहतर दुनिया का निर्माण करें। मैं आप सबका धन्यवाद देता हूं। इटली के लोगों और सरकार को उनके गर्मजोशी भरे आतिथ्य के लिए धन्यवाद।
- विश्व नेताओं ने की भारत और PM मोदी की बढ़ाई
जी-7 शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, जापानी प्रधानमंत्री फूमिओ किशिदा और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो सहित कई विश्व नेताओं से मुलाकात की।इसके साथ ही संयुक्त राष्ट्र प्रमुख गुतारेस के साथ उनकी “सार्थक बैठक” हुई। PM मोदी ने तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैय्यब एर्दोआन, ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा और संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से भी मुलाकात की। PM मोदी की इन सभी नेताओं के साथ “शानदार बातचीत” हुई। उन्होंने जी-7 शिखर सम्मेलन के इतर जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला द्वितीय से भी मुलाकात की। खुद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने संबोधन में ब्राजील, अर्जेंटीना और भारत को खनिज के क्षेत्र में महत्वपूर्ण साझेदार भी बताया।
- जस्टिन ट्रूडो के साथ मुलाकात पर रही सबकी नजर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी7 शिखर सम्मेलन से इतर अपने कनाडाई समकक्ष जस्टिन ट्रूडो से भी मुलाकात की। बता दें कि, ट्रूडो ने पिछले साल कनाडा में आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत सरकार के एजेंटों पर गंभीर आरोप लगाए थे। वहीं इसके बाद ही इन दोनों देशों शीर्ष नेताओं के साथ यह बैठक हुई। हालाँकि, भारत ने कनाडा के आरोपों को बेतुका बताकर खारिज कर दिया था। जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के लिए रवाना होने से पहले हरित क्षेत्र बढ़ाने के लिए वृक्षारोपण पर भी जोर दिया। PM मोदी ने कहा कि, मानव इतिहास की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक प्रक्रिया में दोबारा निर्वाचित होने के बाद शिखर सम्मेलन में भाग लेना उनके लिए बहुत संतोष की बात है।