नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। रोहनियां थाना के मोहनसराय चौकी के जगतपुर पीजी कालेज के पास जीटी रोड पर गुरुवार को पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। भदोही जनपद का निवासी करन तिवारी (25 वर्ष) गुरुवार की सुबह बाइक से जा रहा था।
इसी दौरान जगतपुर पीजी कालेज के सामने पिकअपक ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई और बाइक सवार को गंभीर चोटें आने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद मोहनसराय चौकी इंचार्ज राहुल रंजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पिकअप के साथ ही चालक को पकड़कर थाने ले आई। पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी है।
0 टिप्पणियाँ