#BareillyNews: थियेटर फेस्ट के द्वितीय दिन हुआ प्रयागराज के कलाकारों का नाटक सारी रात का मंचन | #NayaSaveraNetwork

#BareillyNews: थियेटर फेस्ट के द्वितीय दिन हुआ प्रयागराज के कलाकारों का नाटक सारी रात का मंचन | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

बरेली। रंगालय एकेडमी ऑफ आर्ट एंड कल्चरल सोसाइटी द्वारा आयोजित थियेटर फेस्ट के दूसरे दिन प्रयागराज के कलाकारों का नाटक सारी रात का मंचन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ डॉ. विनोद पागरानी, निर्भय सक्सेना ने दीप प्रज्वलन कर किया। बाद में नाटक के कलाकारों को  पुरस्कार वितरण किया। कार्यक्रम का संयोजन शैलेन्द्र कुमार आज़ाद का रहा। थिएटर फेस्ट में शालिनी गुप्ता, शुभी, अजय सुमन, सुशील, मोहित, सचिन श्याम भारतीय का विशेष सहयोग रहा।
#BareillyNews: थियेटर फेस्ट के द्वितीय दिन हुआ प्रयागराज के कलाकारों का नाटक सारी रात का मंचन | #NayaSaveraNetwork


 
नाटक सारी रात दो नव विवाहित प्रेमीयुगल की कहानी है जो बरसात की रात में घूमने निकलते हैं। वे बरसात से बचने के लिए एक घर में आश्रय ले लेते हैं। उस घर में उनकी मुलाकात एक वृद्ध पुरुष से होती है, जो उस घर का मालिक है। पति और पत्नी के बीच तनाव है जो छिपा हुआ रहता है। पति एक सामान्य व्यक्ति है जिसे भावनाओं की सूक्ष्मता की जटिलता आसानी से समझ नहीं आती, वहीं स्त्री अति कल्पनाशील है वह प्रेम को सामान्य स्थिति से हटकर देखती है। 
#BareillyNews: थियेटर फेस्ट के द्वितीय दिन हुआ प्रयागराज के कलाकारों का नाटक सारी रात का मंचन | #NayaSaveraNetwork


अपनी सोच में वह रंजन नामक व्यक्ति की कल्पना कर लेती है, और रंजन को पाना चाहती है। रंजन को पाने के लिए वह अपना सब कुछ लुटाने को तैयार है अपना पति, अपनी दुनिया, अपनी शांति बस उसे, उसके आनंद का एक पल अवश्य चाहिए। स्त्री को रंजन उसे बूढ़े व्यक्ति में दिख जाता है। जैसे-जैसे रात बीतती है वृद्ध दोनों की मनो स्थिति को पहचान जाता है। यह नाटक तीनों चरित्रों के आपसी वार्तालाप के रूप में रहस्य मय स्वरूप में दर्शकों के सामने आता है।   
#BareillyNews: थियेटर फेस्ट के द्वितीय दिन हुआ प्रयागराज के कलाकारों का नाटक सारी रात का मंचन | #NayaSaveraNetwork


नाटक के मुख्य पात्रों में प्रयागराज इलाहाबाद के सत्यम तिवारी, मोनिका सिंह, गौरव शर्मा ने अभिनय किया। प्रकाश संचालन सौरभ तिवारी, संगीत संचालन शिवम प्रताप सिंह, सह–निर्देशन ऋषभ उपाध्याय, प्रस्तुति नियंत्रक आयुष केशरवानी, मंच निर्माण सत्यम सिंह सौरभ तिवारी का रहा।

#BareillyNews: थियेटर फेस्ट के द्वितीय दिन हुआ प्रयागराज के कलाकारों का नाटक सारी रात का मंचन | #NayaSaveraNetwork

*D.B.S. Inter College (10+2) Affiliated | Kadipur, Ramdayalganj, Jaunpur  - Admission Open - Session: 2024-25 - Nursery to IX & XI - Streams Available: Maths, Bio, Commerce & Humanities | Contact-9956972861, 9956973761 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*ADMISSION OPEN: Anju Gill Academy | Katghara, Sadar, Jaunpur | 7705012959, 7705012955 | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें