#JaunpurNews : लिफ्ट देने के बहाने परदेशी का 15 हजार रुपये सहित उच्चके ने बैग उड़ाया | #NayaSaveraNetwork
- भुक्तभोगी ने थाने पर दी तहरीर
नया सवेरा नेटवर्क
जफराबाद, जौनपुर। जनपद में उचक्कों के गैंग का एक परदेसी उसे वक्त शिकार बन गया जब वह मुंबई से कम कर घर लौट रहा था तथा तथा बाइक सवाल उचक्के ने उसे लिफ्ट देने के बहाने उसका बैग लेकर फरार हो गया।
जफराबाद थाना क्षेत्र के करमही गांव निवासी गुलाब चंद मुंबई में रहकर प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है।
शनिवार की देर रात गुलाब चंद मुंबई से ट्रेन से वाराणसी स्टेशन पर उतरा और तड़के भोर में तीन बजे वाराणसी से रोडवेज बस पकड़ कर रविवार को सुबह साढ़े छह बजे जौनपुर रोडवेज आ गया। वहां से गुलाब चंद जेसीज चौराहे पर खड़ा होकर सेवईनाला बाजार के लिए ऑटो का इंतजार कर रहा था, गुलाब चंद के मुताबिक अचानक एक बाइक सवार युवक पहुंचा और उसने कहा कि आप केराकत रोड पर जाने के लिए सवारी का इंतेजार कर रहे तो मैं उधर ही चल रहा हूं चलना हो तो बैठ जाओ।
गुलाब चंद बाइक सवार युवक के बाइक पर अपना बैग लेकर बैठ गया। भुक्तभोगी के मुताबिक जब बाइक सवार प्रसाद तिराहे पर पहुचा तब उसने कहा कि जरूरी कागजाद और पैसे बैग में रख लीजिए। तो गुलाब ने 15500 रुपये और अपना आधार कार्ड बैग में रख लिया। जैसे ही बाइक सवार युवक जफराबाद थाना क्षेत्र के किरतापुर गांव के पास पहुंचा तो उसकी बाइक रुक गई और उसने कहा कि लगता है बाइक में तेल खत्म हो गया है, आपका बैग बड़ा है आपको ले चलने में दिक्कत होगी हमें दे दीजिए।
हम पैदल चल के सेवईनाला बाजार में तेल भरवा लेते हैं, उसके बाद गुलाबचंद उक्त युवक के बहकावे में आकर अपना बैग उसको देकर पैदल चलने लगा, तभी अचानक वह युवक अपनी बाइक सेल्फ स्टार्ट करके गुलाबचंद का बैग उसमें रखा ₹ 15500 नगदी लेकर तेज रफ्तार में केराकत की तरफ फरार हो गया। गुलाबचंद चीखते चिल्लाते हुए डायल 112 पुलिस को सूचना दिए। मौके पर पुलिस पहुंची आधे घंटे तक जांच की। गुलाबचंद के मुताबिक उस बैग में 15500 नगदी एवं आधार कार्ड और कुछ कपड़े रखे थे, उसने इस घटना के बाद थाने पर जाकर तहरीर दिया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News