#BiharNews: अब भागलपुर, मुजफ्फरपुर और दरभंगा में भी चलेगी मेट्रो ट्रेन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
पटना। बिहार सरकार ने राजधानी पटना के बाद अब भागलपुर, गया, मुजफ्फरपुर और दरभंगा में भी मेट्रो ट्रेन चलाने की आज घोषणा की। मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को यहां मंत्रिपरिषद की हुई बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। उन्होंने बताया कि राज्य के चार महत्वपूर्ण शहरों भागलपुर, गया, मुजफ्फरपुर और दरभंगा में मेट्रो ट्रेन के परिचालन के प्रस्ताव की सैद्धांतिक सहमति को मंजूरी दी गई है।