#JaunpurNews : मकान निर्माण में पड़ोसी डाल रहे बाधा, एसडीएम से लगाई न्याय की गुहार | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

शाहगंज, जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के सिधाईं गांव निवासी व्यक्ति ने पड़ोसियों पर मकान बनवाने से रोकने का आरोप लगाया है। आरोप है कि पड़ोसियों को पुलिस की शह प्राप्त है। पीड़ित पक्ष के मुताबिक सिविल जज न्यायालय में उक्त अराजी के संदर्भ में मुकदमा चल रहा है, जिसमें स्थगन आदेश है कि विपक्षी शांतिपूर्ण कब्जा दखल में कोई हस्तक्षेप न करें। पीड़ित ने एसडीएम को इस बाबत शिकायत की, जिस पर उन्होंने कोतवाली पुलिस को दोनों पक्षों को सुनकर मामले का निस्तारण करने का आदेश दिया है। 


जानकारी के मुताबिक सिधाईं निवासी ओमप्रकाश सिंह ने  पड़ोसी जयप्रकाश, वंदना और वैभव पर निर्माण कार्य में बेवजह हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया। एसडीएम शाहगंज शैलेंद्र कुमार को दिए गए प्रार्थना पत्र में ओमप्रकाश ने बताया कि उक्त जमीन पर सिविल जज न्यायालय में मुकदमा चल रहा है, जिसमें अदालत ने स्थगन आदेश दिया है कि शांतिपूर्ण कब्जा दखल में विपक्षी हस्तक्षेप न करें। आदेश 12 जुलाई तक वैध है। बावजूद इसके विपक्षी निर्माण कार्य नहीं कराने दे रहे और व्यवधान पैदा कर रहे हैं। इस पर एसडीएम शाहगंज ने राजस्व निरीक्षक और कोतवाली प्रभारी को दोनों पक्षों को सुनकर मामले के निस्तारण का आदेश दिया है।


*ASGI JAUNPUR | ADI SHANKARACHARYA GURUKUL INSTITUTE | Academy for IIT- JEE & NEET | ADMISSION OPEN - Std. 9th & 10th | Std. 11th & 12th (Science) CBSE Board | Special Focus on IIT-JEE & NEET FACULTIES FROM KOTA | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | विवे​क सेठ मोनू | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
Advt.



नया सबेरा का चैनल JOIN करें