#JaunpurNews : मकान निर्माण में पड़ोसी डाल रहे बाधा, एसडीएम से लगाई न्याय की गुहार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के सिधाईं गांव निवासी व्यक्ति ने पड़ोसियों पर मकान बनवाने से रोकने का आरोप लगाया है। आरोप है कि पड़ोसियों को पुलिस की शह प्राप्त है। पीड़ित पक्ष के मुताबिक सिविल जज न्यायालय में उक्त अराजी के संदर्भ में मुकदमा चल रहा है, जिसमें स्थगन आदेश है कि विपक्षी शांतिपूर्ण कब्जा दखल में कोई हस्तक्षेप न करें। पीड़ित ने एसडीएम को इस बाबत शिकायत की, जिस पर उन्होंने कोतवाली पुलिस को दोनों पक्षों को सुनकर मामले का निस्तारण करने का आदेश दिया है।
जानकारी के मुताबिक सिधाईं निवासी ओमप्रकाश सिंह ने पड़ोसी जयप्रकाश, वंदना और वैभव पर निर्माण कार्य में बेवजह हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया। एसडीएम शाहगंज शैलेंद्र कुमार को दिए गए प्रार्थना पत्र में ओमप्रकाश ने बताया कि उक्त जमीन पर सिविल जज न्यायालय में मुकदमा चल रहा है, जिसमें अदालत ने स्थगन आदेश दिया है कि शांतिपूर्ण कब्जा दखल में विपक्षी हस्तक्षेप न करें। आदेश 12 जुलाई तक वैध है। बावजूद इसके विपक्षी निर्माण कार्य नहीं कराने दे रहे और व्यवधान पैदा कर रहे हैं। इस पर एसडीएम शाहगंज ने राजस्व निरीक्षक और कोतवाली प्रभारी को दोनों पक्षों को सुनकर मामले के निस्तारण का आदेश दिया है।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News