महिला मंत्रियों की मुस्कान से विरोधियों का चैन उड़ा | #NayaSaveraNetwork



नया सवेरा नेटवर्क

हैदराबाद, 14 जून। तेलंगाना सरकार की दो महिला मंत्रियों के बीच मतभेद की खबरों को लेकर अफवाहों का दौर जारी था। ‌ इस मामले की काफी चर्चा थी। दोनों मंत्रियोंने कुछ दिन पहले मदभेद की खबरों को महज अफवाह और विरोधियों की साजिश बताया था। आज वारंगल के हनमकोंडा हंटर रोड में एक समारोह में मंत्री कोंडा सुरेखा और सीताक्का गर्मजोशी से मिले। तेलंगाना सरकार मुख्य सलाहकार वेम नरेंद्र रेड्डी के यहां एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने गये दोनों मंत्रियों के एक-दूसरे को बधाई देने और दिल खोलकर बातचीत की। वहां का दृश्य उन अफवाहों का जवाब था कि दोनों महिला मंत्रियों के बीच मतभेद हैं। इस कार्यक्रम में सरकारी सलाहकार वेम नरेंद्र रेड्डी, विधायक कडियम श्रीहरि, मेयर गुंडू सुधारानी और अन्य ने भाग लिया।





नया सबेरा का चैनल JOIN करें