#JaunpurNews : जीवन बचाने का पवित्र कार्य है रक्तदान: कुलपति | #NayaSaveraNetwork

#JaunpurNews :  जीवन बचाने का पवित्र कार्य है रक्तदान: कुलपति  | #NayaSaveraNetwork
  • पीयू एवं उमानाथ सिंह स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में लगा रक्तदान शिविर 

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर एवं उमानाथ सिंह स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया और उन्होंने रक्तदान के लिए लोगों को जागरूक एवं प्रोत्साहित करने का आवाह्न किया। कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि रक्तदान केवल एक दान ही नहीं अपितु कि जरूरतमंद को जीवन देने का एक जरिया है। उन्होंने कहा कि जीवन की इस आपाधापी में किसी भी दुर्घटना अथवा विभिन्न गंभीर बीमारी के समय में आपका दिया हुआ रक्त किसी के जीवन की संजीवनी बन सकता है।

इसी उद्देश्य से विश्व रक्तदान दिवस हर वर्ष 14 जून को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा मनाया जाता है। साथ ही साथ रक्तदान हेतु शपथ भी दिलाई गई। एनाटोमी विभाग के हेड एवं सीएमएस डॉ. ए .ए .जाफरी तथा डॉ. सदानंद ने भी रक्तदान के महत्त्व के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। रक्तदान शिविर के नोडल अधिकारी डॉ. पुनीत कुमार धवन ने उपस्थित सभी गणमान्य लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है हर व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। इस अवसर पर प्रो देवराज सिंह, डॉ. मनोज कुमार पांडेय, विपिन सिंह, डॉ. पुनीत कुमार धवन, डॉ. श्याम कन्हैया आदि शिक्षकों एवं छात्रों  ने रक्तदान किया।
इस अवसर पर डॉ. अरुण सिंह, डॉ. शालिनी मौर्या, डॉ. इरसाद खान, डॉ. राज बहादुर यादव, डॉ. पुनीत सिंह, डॉ. अमित वत्स, राजेंद्र सिंह, डॉ. श्याम कन्हैया, डॉ. मनोज कुमार पांडेय, डॉ. नीरज कुमार सिंह, डॉ. शशिकांत यादव, डॉ. अवधेश कुमार मौर्य, शतिराम यादव, सत्यम सुंदरम मौर्य  आदि लोग उपस्थित रहे।

*D.B.S. Inter College (10+2) Affiliated | Kadipur, Ramdayalganj, Jaunpur  - Admission Open - Session: 2024-25 - Nursery to IX & XI - Streams Available: Maths, Bio, Commerce & Humanities | Contact-9956972861, 9956973761 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*ADMISSION OPEN: Anju Gill Academy | Katghara, Sadar, Jaunpur | 7705012959, 7705012955 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें