नया सवेरा नेटवर्क
नवी मुम्बई। कोपरखैरणे सेक्टर 10 में इसी माह में जून 17 से 23 सायं 4 से 7 बजे तक भागवत कथा का आयोजन यजमान सुधाकर गुप्ता, सविता गुप्ता एवं अन्य सहयोगी दल के सौजन्य से डा. संजय कृष्ण सलिल जी महराज( वृन्दावन) के सानिध्य मे रखी जा रही है।
गौरतलब है कि अभी हाल ही मे तुर्भे व कोपरखैरणे तथा वासी के विभिन्न स्थानो पर 3 से 4 बार कथा हुई थी। लेकिन यजमान की इच्छा से कोपरखैरणे में भक्तो की मांग पर पुनः कथा आगामी 17 से 23 जून को रखी जा रही है। उक्त कथा नारायण सेवासंस्थान उदयपुर के सहयोगार्थ समर्पित है। जिसका समय 4 से 7 बजे तक कथा स्थल लोहाणा समाज सभागार सेक्टर 10 प्लाॅट नं 14 कोपरखैरणे डी मार्ट के निकट में रखा गया है। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नं 0 7060066898 या 97690222 89 पर सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है। आयोजन समिति के प्रमुख शैलेन्द्र श्रीवास्तव, संजीव सिंह, शम्भूनाथ ओझा, रमेश गुप्ता व राज पाठक ने भक्तो से अपील की है कि इस भक्तिमय आयोजन को सफल बनाने व सहयोग देकर पुण्य लाभ उठाने में हर सम्भव सहयोग प्रदान कर सफल बनाये।
0 टिप्पणियाँ