#MumbaiNews: मनपा शिक्षक योगेन्द्र सिंह हुए सेवानिवृत्त | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुम्बई। महानगर पालिका के शिक्षण विभाग न्यू सायन उ0 प्रा0 हिन्दी शाला के शिक्षक योगेन्द्र सिंह अपनी 32 वर्ष की सेवा कर 1 जुलाई से सेवानिवृत्त हुए। गौरतलब है कि आजमगढ निवासी श्री सिंह की प्रारम्भिक शिक्षा उत्तर प्रदेश मे हुई और बीएड मुम्बई से करने के उपरांत मनपा मे सितम्बर 92 मे आगरवाडी हिन्दी शाला में नियुक्त हुए और सेवानिवृत्त न्यू सायन हिन्दी शाला।
उनके सेवानिवृत्त के समय मुम्बई के कई शिक्षण अधिकारी व शिक्षक तथा उत्तर प्रदेश से शुभचिंतक शामिल हुए। सभी ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। श्री सिंह शिक्षक सभा के संयुक्त सचिव भी रहे और शिक्षण कार्य का निर्वहन भी उत्तम ढंग से पूर्ण किया।
इसी दिन चेंबूर स्थित मनपा हिन्दी शाला के विरेन्द्र गुप्ता सर भी 26 वर्ष की सेवा कर सेवानिवृत्त हुए उनकी नियुक्ति 1998 मे मनपा शिक्षण विभाग में शिक्षक पद पर हुई थी। किरन डिसिल्वा (विभाग निरीक्षक) ने अपनी शुभकामना देते हुए भावी जीवन सुखमय एवं स्वस्थ हो की कामना से अपनी शुभेच्छा दी। दोनो शिक्षको को राकेश सिंह शिक्षक सेवानिवृत्त मुम्बई ने अपनी शुभेच्छा फोन पर देते हुए भावी जीवन समाज के लिए समर्पित रहने की प्रेरणा से मनोगत व्यक्त किया।