#MumbaiNews : होर्डिंग मामले में रेलवे पुलिस और मनपा अधिकारियों के खिलाफ नहीं हुई कार्रवाई | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। घाटकोपर पूर्व में होर्डिंग मामले में रेलवे पुलिस और मनपा अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इस संबंध में आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली को कार्रवाई के संबंध में मनपा के रिकॉर्ड जानकारी उपलब्ध नहीं होने का तर्क दिया है, जबकि रेलवे पुलिस ने दावा किया है कि जानकारी शून्य है।

#MumbaiNews : होर्डिंग मामले में रेलवे पुलिस और मनपा अधिकारियों के खिलाफ नहीं हुई कार्रवाई | #NayaSaveraNetwork


आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने रेलवे पुलिस और मनपा प्रशासन को आवेदन देकर घाटकोपर पूर्व में होर्डिंग मामले में संबंधित अधिकारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई की जानकारी मांगी थी।  घाटकोपर एन विभाग, वरिष्ठ निरीक्षक अनुज्ञापन धर्मेंद्र मोरे ने अनिल गलगली को सूचित किया कि इस कार्यालय में उपलब्ध रिकॉर्ड के अनुसार, इस संबंध में जानकारी इस कार्यालय के रिकॉर्ड पर उपलब्ध नहीं है। रेलवे पुलिस के पुलिस निरीक्षक सतीश चिंचकर ने अनिल गलगली को बताया कि मांगी गई जानकारी शून्य है।
अनिल गलगली के मुताबिक, घाटकोपर पूर्व होर्डिंग मामले में 17 निर्दोष लोगों की जान चली गई। रेलवे पुलिस और मनपा को इस मामले में संबंधित अधिकारियों कार्रवाई करनी चाहिए थी। कार्रवाई तो दूर की बात रही इन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस तक जारी नहीं किया गया। अनिल गलगली का कहना है कि महाराष्ट्र सरकार को इस संबंध में उचित कार्रवाई करने की जरूरत है।

*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | विवे​क सेठ मोनू | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
Advt.



*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें