#MumbaiNews : होर्डिंग मामले में रेलवे पुलिस और मनपा अधिकारियों के खिलाफ नहीं हुई कार्रवाई | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। घाटकोपर पूर्व में होर्डिंग मामले में रेलवे पुलिस और मनपा अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इस संबंध में आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली को कार्रवाई के संबंध में मनपा के रिकॉर्ड जानकारी उपलब्ध नहीं होने का तर्क दिया है, जबकि रेलवे पुलिस ने दावा किया है कि जानकारी शून्य है।
आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने रेलवे पुलिस और मनपा प्रशासन को आवेदन देकर घाटकोपर पूर्व में होर्डिंग मामले में संबंधित अधिकारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई की जानकारी मांगी थी। घाटकोपर एन विभाग, वरिष्ठ निरीक्षक अनुज्ञापन धर्मेंद्र मोरे ने अनिल गलगली को सूचित किया कि इस कार्यालय में उपलब्ध रिकॉर्ड के अनुसार, इस संबंध में जानकारी इस कार्यालय के रिकॉर्ड पर उपलब्ध नहीं है। रेलवे पुलिस के पुलिस निरीक्षक सतीश चिंचकर ने अनिल गलगली को बताया कि मांगी गई जानकारी शून्य है।
अनिल गलगली के मुताबिक, घाटकोपर पूर्व होर्डिंग मामले में 17 निर्दोष लोगों की जान चली गई। रेलवे पुलिस और मनपा को इस मामले में संबंधित अधिकारियों कार्रवाई करनी चाहिए थी। कार्रवाई तो दूर की बात रही इन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस तक जारी नहीं किया गया। अनिल गलगली का कहना है कि महाराष्ट्र सरकार को इस संबंध में उचित कार्रवाई करने की जरूरत है।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News