#BareillyNews: आव्हान नाटक से महिला सशक्तिकरण का दिया सार्थक संदेश | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बरेली। रंगालय एकेडमी ऑफ आर्ट एंड कल्चर सोसाइटी के द्वारा थिएटर अड्डा मे चल रहे 15 दिवसीय थिएटर फेस्ट मे सातवे दिन अंग नाट्य मंच बरियारपुर (बिहार) ने नाटक आह्वान का मंचन किया और नाटक से महिला सशक्तिकरण का सार्थक संदेश भी दिया। नाटक मंचन से पहले डॉ. विनोद पागरानी, सुशील अग्रवाल ने दीप प्रज्वल्लित कर शुभारंभ किया।
निर्भय सक्सेना, प्रकाश सक्सेना, मोहित अरोरा, जैन जी आदि ने कलाकारों को पुरस्कार वितरित किए। थिएटर फेस्ट का संयोजन शैलेन्द्र कुमार ने किया। लोक खुशहाली चैरिटेबल ट्रस्ट सभागार में प्रस्तुत नाटक का लेखन प्रतिभा सिन्हा एवं निर्देशन संजय कुमार ने किया। नाटक में रामायण का प्रसंग है।
राम और रावण के युद्ध मे राम की विजय के लिए आदि शक्ति माँ दुर्गा के आशीर्वाद को केंद्र में रखकर रचे गए नाटक से महिला सशक्तिकरण का सार्थक संदेश दिया। लेखिका ने मातृशक्ति के महत्त्व को साबित करते हुए यह संदेश भी दिया कि पाषाण युग से आधुनिक युग तक मातृशक्ति वंदनीय है। अनाचार औऱ राक्षसी प्रवृति के भरपूर रावण के माध्य्म से लेखिका ने भ्रष्टचार ओर संक्रमित होते राजनैतिक परिदृश्य को दिखाया है।
आज संक्रमण के इस दौर के खिलाफ नारी शक्ति को भी एकजुट होकर आगे आना ही होगा। प्रतीकात्मक शैली में लिखे इस नाटक को निर्देशकीय सूझबूझ के साथ कलाकारों के सशक्त अभिनय ने दर्शकों तक अपना संदेश बखूबी सम्प्रेषित किया। नाटक में शत्रु आर्य, अर्पित,नरोत्तम, संजय, शालू, अभय, ऋतु संजना ने अभिनय किया।रूपसज्जा राजू आर्य संगीत अर्पित का रहा। कार्यक्रम में शालिनी गुप्ता, शुभी, सुशील, मोहित, अजय गौतम, सचिन श्याम भारतीय, महेंद्र पाल राही का विशेष सहयोग रहा।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Bareilly
Daily News
Local News
National
Naya Savera
New Delhi
uttar pradesh
Uttar Pradesh News