नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से चुनाव जीत गई है। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह को शिकस्त देकर जीत का परचम लहराया हैं। मंडी लोकसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल करने के बाद कंगना रनौत खुश है। उन्होंने अपनी जीत को लेकर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है।
एक्ट्रेस ने शेयर किया पोस्ट
कंगना रनौत ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि समस्त मंडीवासियों का इस जनाधार, इस प्यार और विश्वास के लिए दिल से आभार। ये जीत आप सभी की है, ये जीत है प्रधानमंत्री मोदी जी और भाजपा पर विश्वास की, ये जीत है सनातन की, ये जीत है मंडी के सम्मान की। कंगना की जीत पर उनके चाहने वाले बधाई दे हैं।
यूजर्स का रिएक्शन
कंगना रनौत के पोस्ट पर कमेंट करते हुए के एक यूजर ने लिखा कि यह जीत सनातन धर्म की हुई है जय श्री राम। दूसरे यूजर ने लिखा कि बधाई हो, मैम बहुत बड़े नेता को हराया है आपने। एक अन्य यूजर ने लिखा कि बॉलीवुड ने एक सितारा खो दिया, अलग-अलग फिल्मों में आपके अलग-अलग तरह के मुश्किल और बेहतरीन रोल हमेशा याद रहेंगे।
एक्ट्रेस ने जताया जनता का आभार
कंगना रनौत ने अपनी जीत के लिए जनता का आभार जताया और कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत है। उन्हीं के नाम पर वोट मांगे थे। मैं अभी राजनीती में नई आई हूं। बहुत कुछ सीखना बाकी है, जो अधूरा पड़े काम हैं, उन्हें पूरा करना प्राथमिकता रहगी। मंडी की जनता के सहयोग से किया जाएगा और पूरे संसदीय क्षेत्र का विकास होगा।
0 टिप्पणियाँ