नया सवेरा नेटवर्क
कछवांरोड। बंगलाचट्टी (मिर्जामुराद) स्थित किसान इंटरमीडिएट कॉलेज के सामने मंगलवार शाम हाईवे के सर्विस रोड किनारे दीवार से टकराकर मनकइया गांव निवासी 20 वर्षीय बाइक सवार विकास पटेल की मौत हो गई।
विकास के पिता मुन्नाभाई पटेल डंपर चलवाते हैं। डंपर का टायर बनने को दिया था। विकास मंगलवार बाइक से टायर देखने जा रहा था। रफ्तार अधिक होने के कारण बाइक बेकाबू होकर दीवार में जा भिड़ी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजन उसे अस्पताल लेकर जा रहे थे। रास्ते में उसकी सांसें टूट गईं। वह तीन भाइयों में छोटा था। परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिये अंत्येष्टि कर दी।
0 टिप्पणियाँ