#LucknowNews: आरएन सिंह ने अध्यक्ष व मुजफ्फर ने महामंत्री पद की ली शपथ | #NayaSaveraNetwork

  • अल्पसंख्यक कल्याण विभाग कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह

नया सवेरा नेटवर्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कल्याण विभाग कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को जवाहर भवन के रिशेप्सन हॉल में आयोजित किया गया। विधायक डॉ नीरज बोरा ने एसोसिएशन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। इस मौके पर आरएन सिंह ने अध्यक्ष व मोहम्मद मुजफ्फर सिद्दीकी ने महामंत्री पद की शपथ ली। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर वाहिद अली, उपाध्यक्ष (महिला) पद पर अंजना और उपाध्यक्ष पद पर उबैद फारूकी, जुबैर हुसैन, विवेक गौयल, सुनील कुमार ने शपथ ली। 

वहीं कोषाध्यक्ष पद पर डिम्पल गुप्ता, संगठन मंत्री पद पर अनवर अली, मनीषा सिंह, मनोज कुमार, हरिओम यादव और संयुक्त मंत्री पद पर महेश कुमार, विष्णुप्रकाश राय, राकेश कुमार शुक्ला, बृजेश कुमार वर्मा, आफाक हुसैन सिद्दीकी ने शपथ ली। कार्यकारिणी सदस्य के रूप में राजेन्द्र कुमार रावत, सोहित सिंह, जमील कादिर, सुभाष प्रसाद, अब्दुल रहमान खां, राशिद हुसैन, गीता पाल व आकांक्षा रानी को शपथ दिलाई गई। इस मौके पर अवध क्षेत्र के पूर्व महामंत्री दिनेश तिवारी, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन वीरेन्द्र प्रताप सिंह को एसोसिएशन ने श्रीराम की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया। वहीं अध्यक्ष आरएन सिंह ने पदोन्नति, पेंशन, व मानदेय समेत विभाग के अन्य मुद्दे उठाए।


*ADMISSION OPEN: Anju Gill Academy | Katghara, Sadar, Jaunpur | 7705012959, 7705012955 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें