#JaunpurNews : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

सिकरारा, जौनपुर। मछलीशहर थाना क्षेत्र के चक मुबारकपुर गांव के पास हाईवे पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई घटना के विषय में आपको बताते चलें कि सिकरारा थाना क्षेत्र के बीबीपुर गांव निवासी सुजीत कुमार गौतम बीती रात 8:00 बजे के करीब मोटरसाइकिल से मछली शहर की तरफ से वापस अपने घर आ रहा था की रात्रि 8:00 बजे के करीब चक मुबारकपुर के पास हाईवे पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सड़क पर गिरकर बेहोशी की हालत में पड़ा था की थोड़ी ही देर बाद उसि गांव के दो युवक मछली शहर की तरफ से ही आ रहे थे अचानक उसे सड़क पर गिरा देखकर 112 नंबर पर कॉल करते हुए मछली शहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए जहां बेहतर चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां 11:00 बजे रात्रि के करीब उसकी मौत हो गई उसके सिर में गंभीर चोट आई थी मृतक के माता-पिता पहले ही मर चुके हैं वह चार भाइयों में से दूसरे नंबर पर था अभी किसी की शादी नहीं हुई है। फिलहाल इस घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।



*D.B.S. Inter College (10+2) Affiliated | Kadipur, Ramdayalganj, Jaunpur  - Admission Open - Session: 2024-25 - Nursery to IX & XI - Streams Available: Maths, Bio, Commerce & Humanities | Contact-9956972861, 9956973761 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*ADMISSION OPEN: Anju Gill Academy | Katghara, Sadar, Jaunpur | 7705012959, 7705012955 | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें