#JaunpurNews : ऑपरेशन में काटी पेशाब की नली, हॉस्पिटल सीज | #NayaSaveraNetwork
- महिला की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा
- मुआवजा मिलने तक अंतिम संस्कार से इनकार
चेतन सिंह @ नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिले के बरसठी थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार स्थित बंधवा-जमालापुर मार्ग पर एक अवैध हॉस्पिटल में विवाहित महिला के गर्भाशय के ऑपरेशन के बाद मौत हो गई। मृतक महिला के परिजनों ने लापरवाही से गलत ऑपरेशन कर पेशाब की नली काटने का आरोप लगाया है। आक्रोशित परिजनों ने शव अस्पताल के बाहर सड़क पर रख जमकर हंगामा खड़ा कर दिया। महिला की मौत बाद परिजनों ने अस्पताल से मुआवजा की मांग किया। फिलहाल पुलिस ने सभी को समझा-बुझाकर करीब घंटे भर बाद शव को सड़क से हटवा कर आवागमन को सुचारू रूप से चालू करा दिया है, लेकिन परिजन जब तक मुआवजा नहीं मिलता शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर रहे थे।
- बच्चेदानी में गांठ बताकर किया गया था ऑपरेशन
उक्त थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी दीपक सरोज की पत्नी रीना सरोज की गर्भाशय में कुछ तकलीफ थी। इलाज कराने के लिए बाजार स्थित करीब 8 माह पूर्व अवैध रूप से खुले लक्ष्य हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर पर गई जहां डॉक्टर ने जांच के बाद बच्चेदानी में गांठ की समस्या बताकर तुरंत ऑपरेशन की सलाह दिया। परिजन भी घबराकर ऑपरेशन को तैयार हो गए। आरोप हैं कि ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने महिला की पेशाब नली काट दिया। केस बिगड़ने पर पूरी बात नहीं बताई और हम लोगों को अंधेरे में रखकर प्लास्टिक की पाइप लगा दी। परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि डॉक्टर ने ऑपरेशन के बाद करीब 7 दिनों से भर्ती करके तकलीफ होने पर नींद की दवाई खिलाकर सुला देता था, लेकिन दवा का असर खत्म होने पर स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हो रहा था। दो दिन पूर्व एकाएक पेशाब करने में समस्या बढ़ गई। हालत नाजुक होने पर अस्पताल के डॉक्टरों ने महिला को तत्काल वाराणसी ले जाने की सलाह दिया। आनन-फानन में परिजनों ने महिला को वाराणसी स्थित एक निजी अस्पताल ले गए जहां सारी बातों का पता चला और वहां के डॉक्टरों ने अपना इलाज शुरू की लेकिन गुरुवार रात महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
- आक्रोशित परिजनों को पुलिस ने कराया शांत
शुक्रवार की अलसुबह परिजन शव लेकर सीधे अस्पताल पहुंच गए जहां जमकर हंगामा शुरू कर दिया। देखते ही देखते थोड़ी ही देर में मुख्य सड़क पर लाश रखकर जाम लगा दिए। दोनों तरफ से आवागमन बाधित हो उठा। सड़क जाम की सूचना पाकर बरसठी पुलिस मयफोर्स पहुंच गई। आक्रोशित परिजनों को पुलिस ने किसी तरह घंटे भर बाद समझा-बुझाकर शांत कराया। परिजन शव को सड़क से हटाकर अस्पताल के सामने रख अस्पताल से महिला की मौत के न्याय की मांग पर अड़ गए। सूचना पाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ अजय सिंह भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। परिजनों को डॉक्टर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन देखकर अवैध अस्पताल को सीज कर दिया।
- मासूम बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल
इसके बाद परिजन मृतक महिला का पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार हुए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक महिला के दो बच्चे हैं। 4 वर्षीय बेटा दिव्यांश और 5 वर्षीय बेटी दिव्यांशी के ऊपर से मां का आंचल उठने से उनका रो-रो कर बुरा हाल है। मृतिका का पति ठेला चलाकर परिवार का भरणपोषण करता है। महिला की शादी 8 वर्ष पूर्व हुई थी, उसका मायका सुरियावां थाना क्षेत्र के मलेयपुर गांव में है। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है। इस दौरान सीओ उमाशंकर सिंह, थानाध्यक्ष रामपुर विक्रम लक्ष्मण सिंह, थानाध्यक्ष बरसठी अरविंद कुमार सिंह मयफोर्स मौजूद रहे।
Tags:
Daily News
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur Update
Local News
recent